टीकमगढ़/बड़ागांव धसान। तीन महीने से वेतन नहीं मिलने व अन्य समस्याओं को लेकर बड़ागांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के आउटसोर्स महिला स्वीपरों सोमवार को सीएचसी सेंटर परिसर में हड़ताल कर अपना विरोध जताया। हालांकि बीएमओ के आश्वासन पर स्वीपरों ने हड़ताल समाप्त कर दी और कहा कि यदि उनकी समस्याएं हल नहीं हुई तो वे फिर से आंदोलन करेगी । सोमवार को सुबह का काम कर चार महिला स्वीपरों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर दी थी। स्वीपर चैना बाल्मीकि, रेनू बाल्मीकि, पूजा बाल्मीकि एवं शिल्पी बाल्मीकि ने कहा कि उन्हें तीन महीने से वेतन नहीं मिला है जिससे कई तरह की समस्याएं सामने आ रही है। कई बार वेतन की मांग करने के बाद भी जुम्मे बार अधिकारी उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि केवल यही नहीं रोस्टर के अनुसार काम भी नहीं कराया जा रहा है। सीएचसी सेंटर में आठ स्वीपर है लेकिन अस्पताल का काम हम चारों स्वीपरों से कराया जाता है, शेष चार स्वीपरों से नहीं कराया जाता है। हालांकि स्वीपरों की इस समस्या को लेकर बीएमओ डॉक्टर रुचि साहू ने समस्या को हल किए जाने का आश्वासन दिया है जिस पर स्वीपरों ने हड़ताल समाप्त कर दी, और कहा की यदि उनकी जल्द ही समस्या हल नहीं हुई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल कर दी जाएगी। होली का त्यौहार सामने है और उन्हें वेतन की जरूरत है । वही बड़ागांव सीएचसी सेंटर के अंतर्गत आठ आउटसोर्स स्वीपरो नियुक्त है, पांच बड़ागांव सीएचसी में और एक -एक स्वीपर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुडेरा, अस्तोन , एवं मबई में पदस्थ है, यह स्वीपरो ठेकेदार से अनुबंध पर नियुक्त है, बड़ा गांव के स्वीपरो को वेतन क्यों नहीं मिला है इस संबंध में हम पता कर जल्दी ही वेतन दिलवाएंगे, वेतन ठेकेदार को देना है। बड़ागांव के स्वीपरो की रोस्टर के हिसाब से ड्यूटी लगाई जाएगी। और उनकी हर समस्या का हल किया जाएगा।
डॉ रुचि साहू,
बीएमओ सीएचसी सेंटर बड़ागांव धसान

