टीकमगढ़। नगर से लगे ढोंगा क्षेत्र में स्थित एक ऑयल मिल में 14 मार्च 2025 शुक्रवार की सुबह अचानक आग लग गई आग लगते ही इर्द-गिर्द के लोगों में अफरातफरी मच गई जहां धुआं और आग की लपटें आसमान की ओर बढ़ने लगीं जब इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई तो तत्काल मौके पर कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय सहित एसपी मनोहर सिंह मंडलोई एवं एसडीएम संजय दुबे प्रशासनिक अमले के साथ वहां पहुंचे और तत्काल दमकल वाहनों को बुलाया गया लेकिन आग लगातार बढ़ती ही जा रही थी जिले की करीब नो फायर ब्रिगेड आग बुझाने के काम में जुट गईं लेकिन आग पर काबू नहीं पा, पा रहीं थीं कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने बींना
रिफायनरी से संपर्क कर वहां से फायर ब्रिगेड वाहनों को बुलाया तब जाकर करीब 07- 08 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया टीकमगढ़ एसडीएम संजय दुबे ने बताया कि मठोले साहू की ऑयल मिल में अचानक आग लग गई आग लगने का कारण एफएसएल टीम पता कर रही है। हम अपने पाठकों को बता दें कि इस मिल में तेल का भंडारण था आग लगते ही तेल के भंडारण की वजह से आग की लपटे बढ़ती ही जा रही थी हालाकि इस आगजनी की घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है लेकिन बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। ------पहले भी हो चुके आगजनी के बड़े हादसे---- नगर टीकमगढ़ में कटरा बाजार के समीप जब आग लगी थी तो उस प्लास्टिक गोदाम में महीन आग धधकती रही थी और प्रशासन को उस आग पर काबू पाने के लिए लेने के देने पड़ गए थे, वहीं फिर घटना राजमहल रोड पर एक तेल गोदाम में हुई थी जहां भी भीषण आग लगी थी, उसके पश्चात जवाहर चौक पर एक कपड़ा गोदाम में भी भीषण आग लग चुकी है, फिर पुराने डाकघर के पास भी भीषण आग का हादसा हुआ है जिसमें दो लोगों की जान भी गई थी इसके अलावा भी छुटपुट आगजनी की घटनाएं हुईं हैं।---- लेकिन फिर भी नहीं चेतता प्रशासन--- नगर टीकमगढ़ में लगातार आगजनी की घटनाएं होती आ रही हैं और कई बड़े हादसे भी आगजनी के नगर टीकमगढ़ में हो चुके हैं जिनमें जनहानि भी हुई है और प्रशासन को भी उस दौरान भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन लगातार आगजनी की घटनाएं होने के बाद भी प्रशासन इस और उदासीन रहता है ज्वलनशील पदार्थों की गोदाम और भंडारणों का कभी ना तो संबंधित अधिकारियों द्वारा निरीक्षण किया जाता है और ना ही इस ओर प्रशासन की सजगता दिखाई देती है जहां कपड़ा,तेल, प्लास्टिक आदि की गोदामे लगातार ऐसे हादसों को अंजाम दे रही हैं लेकिन इस और कार्यवाही करने वाले प्रशासनिक अधिकारी केवल अपनी दफ्तरी सुख सुविधाओं में लीन रहते हैं और उनका भोगकर अपनी ड्यूटियां करते हैं जब हादसा हो जाता है उसके बाद प्रशासन अफरा तफरी और दौड़ भाग के माहौल में नजर आता है।----लगातार होना चाहिए सतत निगहरानी---- आजकल गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और ज्यादातर आगजनी की घटनाएं ऐसे ही मौसम में देखी जाती हैं जहां प्रशासनिक अधिकारियों को इस ओर सजग रहना चाहिए और लगातार ऐसी गोदामों और भंडारणों का निरीक्षण करते रहना चाहिए जिससे कि ऐसी घटनाएं न हो सके वहीं गर्मियों के मौसम में ठंडे पेय पदाथोँ का भंडारण भी प्लास्टिक आदि की बोतलों में किया जाता है एवं नगर में कई जगह ठंडे पेय पदाथोँ का निर्माण भी किया जाता है ऐसे स्थान पर संबंधित अधिकारियों को पहुंचकर उनकी शुद्धता और भंडारण आदि की जांच पड़ताल भी करना चाहिए जिससे कि उसकी शुद्धता भी परखी जा सके और लोगों को सही वस्तुऐं खानपान की मिल सकें। उल्लेखनीय है कि नगर टीकमगढ़ में लगातार आगजनी की भीषण घटनाएं होती आ रही हैं और इन घटनाओं में काफी नुकसान भी हो जाता है जहां कुछ घटनाओं में तो जनहानि भी हुई है लेकिन प्रशासनिक और संबंधित अधिकारी इस और उदासीन नजर आते हैं।

