टीकमगढ़। विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा को गोल्डन सिटी बनाने की माँग को लेकर विगत दिनों भोपाल पहुंचकर भाजपा नेता विकास यादव ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह से उनके शासकीय आवास पर मुलाकात की थी और एक पाँच सूत्रीय माँग पत्र सौंपा था। जिसको गंभीरता से लेते हुए निवाड़ी के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह ने पर्यटनमंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी एवं निवाड़ी कलेक्टर को ओरछा में पर्यटन की बढ़ती सम्भावनाओं को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र लिखा है । पत्र में समूचे ओरछा में शासकीय व अशासकीय भवन, दुकान इत्यादि के लिये एक निर्धारित कलर का चयन कर सभी के लिये इसके अनुपालन की अनिवार्यता करने, 1605-1627 के बीच महाराज वीर सिंह द्वारा निर्माण कराये गये धन एवं वैभव की अधिष्ठात्री देवी लक्ष्मी को समर्पित श्री लक्ष्मी मंदिर जिसकी संरचना वास्तुशास्त्र के अनुसार श्रीयंत्र के रूप में है और यह मंदिर बाहर से उल्लू की चोंचनुमा दिखाई देता है और यह मंदिर श्री लक्ष्मी नारायण के शक्तिपीठ के रूप में है। इस मंदिर से लगभग 40 वर्ष पूर्व उनकी मूर्ति चोरी हो गई थी इसलिये इस मंदिर में श्री लक्ष्मीनारायण की प्राण प्रतिष्ठा करने, इस नगरी में रियासतकाल के दौरान जहाँगीर महल का निर्माण कराया गया था जो बुन्देला एवं मुगलों की मित्रता की निशानी है और आज भी पर्यटकों के आकर्षण का प्रमुख केन्द्र है। मध्यकाल में रानी कुँवर गणेश आयोध्या से 08 माह 28 दिन पैदल चलकर भगवान श्री राम को ओरछा लेकर आईं थी तब से रानी की रसोई में श्री रामराजा सरकार विराजमान है। इसलिये जहाँगीर महल का नाम परिवर्तित कर इसे रानी कुँवर गणेश महल करने, राजा महल में महाराज मधुकर शाह एवं जहाँगीर महल में रानी कुँवर गणेश की आदमकद प्रतिमा की स्थापना करने । ओरछा नगर से लगे हुए सभी ऐतिहासिक भवनों का जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यीकरण करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा गया है। भाजपा नेता विकास यादव ने प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा की गई इस कार्यवाही पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनके प्रति ओरछा की समस्त जनताजनार्दन एवं श्रद्धालुओं की ओर से आभार व्यक्त किया है।


