हरपालपुर थानेदार पुष्पक शर्मा की पताड़ना से परेशान युवक ने कहा न्याय के लिए एसपी आफिस के चक्कर लगा लगा कर हो चुका हूँ परेशान
छतरपुर/ छतरपुर जिले के हरपालपुर थाने में पदस्थ थानेदार पुष्पक शर्मा की प्रताड़ना से एक दलित युवक इतना परेशान और मानसिक रूप से पताडित है कि वह कई बार न्याय के लिए एसपी साहब से शिकायतें कर चुका है लेकिन उसे न्याय नहीं मिला, एसपी ऑफिस के चक्कर लगा लगा कर परेशान युवक ने अब न्याय की उम्मीद छोड़ कर एसपी ऑफिस से सामने आत्मदाह करने का एसपी ऑफिस में आवेदन दे दिया है,
हरपालपुर निवासी बृजपाल अहिरवार ने शिकायती आवेदन देते हुए बताया कि हरपालपुर थाने में पदस्थ थानेदार पुष्पक शर्मा ने जातिगत मानसिकता के चलते मुझ पर झूठे 3 कैसे लगा दिए, इसकी शिकायत कई बार एसपी ऑफिस तैर एसपी साहब से की लेकिन मुझे सिर्फ आश्वासन ही मिला, और यह कह कर मुझे चला कर दिया कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जब एसपी ऑफिस के चक्कर लगाकर परेशान युवक को न्याय नहीं मिला तो उसने एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह करने का फैसला कर लिया, मंगलवार को एक शिकायत आवेदन एसपी ऑफिस में देते हुए बताया कि उसका यह आखिरी आवेदन है अगर इसके बावजूद भी उसे न्याय नहीं मिला तो वह एसपी ऑफिस के सामने आत्मदाह करेगा और इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा, पीड़ित ने बताया कि आवेदन के पैरा नंबर तीन में साफ-साफ लिख दिया है कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगा....
इनका कहना
जब इस संबंध में एएसपी विदिता डागर से बात की गई तो उनका कहना है की युवक के द्वारा आवेदन दिया गया है मामले की जांच कराई जाएगी, जब उनसे यह पूछा गया कि कई बार एसपी ऑफिस में पीड़ित शिकायती आवेदन दे चुका है फिर भी उसे न्याय में नहीं मिला, तो उनका कहना था कि वह नई आई है और वह युवक उनसे पहली बार मिलने आया है आवेदन ले लिया है जांच के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी...

