Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नौगांव में बटवारे के लिए भाई ने भाई को जान से मारा

घटना स्थल पर पुलिस मौजूद

छतरपुर। कहते है मुसीबत में हमेशा भाई ही भाई के काम आता है क्योंकि भाई भाई में खून का रिश्ता होता है लेकिन यह खून का रिश्ता चंद जमीन के टुकड़े के आगे फीका पड़ गया। जमीन के बटवारे के लिए बड़े भाई ने छोड़े भाई को दुश्मनों की तरह धारदार हथियार से कत्ल कर दिया। छोटा भाई जमीन पर पड़ा तड़पता रहा, जमीन के चारों तरफ खून-ही खून फैल गया लेकिन फिर भी बड़े भाई का दिल तक नहीं पसीजा और छोटे भाई की मौत हो गई। 

छतरपुर जिले के नौगांव थानांतर्गत गल्स स्कूल के पास ब्रजकिशोर विश्वकर्मा के बड़े भाई आनंद विश्वकर्मा ने बटवारे के विवाद के चलते अपनी सगे छोटे भाई ब्रजकिशोर विश्वकर्मा की चाकू मार कर हत्या कर दी। छोटा भाई चीखता रहा, चिल्लाता रहा लेकिन बड़े भाई को  जरा भी रहम नहीं आया। खून में लतपथ छोटा भाई जमीन पर गिर गया, चारों तरफ खून बहने लगा फिर बड़े भाई का दिल नहीं पसीजा और छोटे भाई को मणयाशन हालत में छोड़ कर आनंद विश्वकर्मा मौके से भाग निकला। घटना की सूचना मिलते ही नौगांव एसडीओपी नौगांव थाना प्रभारी सतीष सिंह, लुगासी चौकी प्रभारी मौके पर पहुचे तभी रास्ते में छोड़े भाई की हत्या कर भाग रहे आनंद विश्वकर्मा को नौगांव थाना प्रभारी ने कोठी चौराहे के पास से पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि झंडू विश्वकर्मा के चार लडक़े थे जिसमें एक की मौत पहले हो चुकी थी अब केवल तीन भाई थे जिसमें बड़ा भाई और सबसे छोटा भाई साथ में रहते थे। बीच का भाई ईसानगर चौराहा पर रहता है। बड़ा भाई आनंद और छोटा भाई ब्रजकिशोर गल्स स्कूल के सामने पुराने मकान में रहते थे और यही उनका पुराना कारखाना था बड़ा भाई कही बाहर गया था और छोटा घर की दुकान पर था तभी आनंद शाम करीब 8 बजे पुराने कारखाने पर काम कर रहे छोटे भाई बृजकिशोर उर्फ  बैजू के पास आया और धारदार हथियार से हत्या कर दी।




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad