टीकमगढ़। मंत्री प्रहलाद पटेल की ओर से लोगों को भिखारी कहे जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन अपर कलेक्टर सुशील तोमर को सौंपकर मंत्री के इस्तीफे की मांग की।
कांग्रेस ने ज्ञापन में उल्लेख किया है कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में प्रदेश की बदहाली असुरक्षा और अपमान के गर्त में धकेल दिया है। अब तो हालत यह हो गये है कि जनता को भगवान बताकर वोट बटोरने वाली भाजपा सरकार अब महिलाओं बुजुर्गों किसानों विद्यार्थियों और दिव्यांगजनों को अब भिखारी बता रही है।जब प्रदेश की 1 करोड़ 29 लाख बहनों ने अपनी मेहनत की कमाई पर अधिकार मांगा तो सरकार में बैठे पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद और उनकी पार्टी ने उन्हें भिखमंगा कहकर अपमानित किया है। क्या महिलाओं को उनके अधिकार मांगने पर अपमानित किया जाएगा क्या
उन्होंने प्रधानमंत्री के बयान का जिक्र करते हुए सवाल किया कि क्या देश के 27 करोड़ राशन कार्ड धारक भी भिखारी हैं क्या कांग्रेसियों ने अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपाते हुए कहां है जल्द से जल सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है एवं प्रशासन जल्द से जल्द कोई सख्त कार्रवाई करेगा अन्यथा हम अपना विरोध प्रदर्शन इसी तरह जारी रखेंगे।
ब्लॉक अध्यक्ष इसरार मोहम्मद ने बताया कि 6 मार्च को पार्टी ने पुतला दहन किया था। अब किसान कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी। जिला महामंत्री संजय नायक के नेतृत्व में राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा गया।
इस दौरान सूर्य प्रकाश मिश्रा लक्ष्मण रैकवार संजय नायक गौरव शर्मा जितेंद्र क्रांतिकारी राजीव जैन रिंकू भदौरा जब्बार खान पिंटू बड़ागांव सुरेंद्र यादव नितेश बिलगइयाँ इसरार मोहम्मद अनीश खान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।

