टीकमगढ़।साईं सेंटर प्रभारी श्री देवेश चंदेल ने बताया कि भारतीय खेल प्राधिकरण ट्रेनिंग सेंटर टीकमगढ़ द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में फिट इंडिया के तहत 09 मार्च 2025 को पिंक संडे ऑन साइकिल का आयोजन किया गया भारतीय खेल प्राधिकरण टीकमगढ़ द्वारा प्रत्येक रविवार को संडे ऑन साइकिल का आयोजन नियमित रूप से किया जा रहा है संडे ऑन साइकिल द्वारा सभी प्रतिभागी जन साधारण को फिटनेस के प्रति जागरूक एवं वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने का संदेश दिया इस अवसर पर श्रीमती सरोज राजपूत बीजेपी जिला अध्यक्ष जिनके अध्यक्षता में इस पिंक संडे साइकिल का आयोजन हुआ इस
अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम लतत्या जी के नेतृत्व में विशिष्ट अतिथि श्रीमती विभा श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा, श्रीमती पूनम अग्रवाल जिला महा मंत्री, श्रीमती रिंकी भदौरा महामंत्री महिला मोर्चा बीजेपी , श्रीमति मीरा खरे, श्रीमती संध्या सोनी , श्रीमती प्रीति चतुर्वेदी, हेमा भगवानी, नम्रता जैन, मालती तिवारी, भूमिका गुरनानी, अनुराधा जैन, कविता जी, पी प्रसन्ना कुमार सॉफ्टबॉल कोच, प्रियंक खरे, कृतिका चंद्रा हॉकी कोच, प्रिंस परमार विक्रम अवॉर्ड, प्रिंस सेन एवं समस्त खिलाड़ी बालिका वर्ग पिंक संडे ऑन साइकिल में साइकिल के साथ भाग लिया यह साइकिल रैली प्रातः 7 बजे पुलिस लाइन ग्राउंड से निकली गई।



