0 इलाज दौरान घायलों के जख्मों में लाल मिर्च पाउडर डालने का किया प्रयास
शुभ न्यूज महोबा। शराब के लिए पैसा न दिए जाने को लेकर पिता ने पत्नी पुत्री औ पुत्र पर हंसिये से प्रहार कर घायल कर दिया। पड़ोसियों द्वारा घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शराबी पिता वहां भी पहुंच गया और घायलों के जख्मों में लाल मिर्च पाउडर डालने की कोशिश करने लगा, जिस पर अस्पताल स्टाफ ने उसे रोककर उसे बाहर का रास्ता दिखाया।
शहर के नरसिंहकुटि क्षेत्र निवासी श्याम किशोर कुशवाहा शराब का लती है, वह आएदिन परिजनों से शराब के लिए पैसा मांगता और न मिलने पर उनके साथ अभद्रता और मारपीट करता, जिससे उसका परिवार भी खासा परेशान रहता। बीती रात भी श्याम किशोर ने शराब के लिए पैसा मांगा जब परिजनों ने पैसा देने से इंकार कर दिया तो वह अपना आपा खो बैठा और घर पर रखे हंसिये से पत्नी मानकुंवर, पुत्री प्रियंका और पुत्र अमित पर हमला कर दिया, जिससे तीनों लोग घायल हो गए।
शोर शराबा सुन पड़ोसी वहां पहुंच गए और मामला शांत कराने के बाद घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डाक्टरों ने घायलों का उपचार किया, लेकिन शराबी हाथो में लाल मिर्च पाउडर लेकर वहां भी पहुंच गया और घायलों की जख्मों पर मिर्च पाउडर डालने का प्रयास करने लगा, जिस पर स्वास्थ्य विभाग स्टाफ द्वारा उसे अस्पताल से बाहर कर दिया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शराबी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया। घायल अमित ने बताया कि उसके पिता शराब और जुए का आदी है और इसी बात को लेकर आएदिन घर में विवाद होता है।
पैसा न देने पर शराबी पिता ने पत्नी, पुत्री और पुत्र को किया घायल
March 18, 2025
Tags

