परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर लुटेरी दुल्हन हुई फरार
पीडि़त संदीप ने कहा एक माह से थाने के चक्कर लगा लगाकर हो गया परेशान, पुलिस नहीं कर रही एफआईआर
छतरपुर। पहले शादी कराने वालों ने लूटा और फिर शादी के बाद धर्मपत्नी ही लुटेली दुल्हन बन गई। घर वालों को रात में खाने में नई नबीली दुल्हन में नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। जिससे पूरा परिवार गहरी नींद में सो गया और रात होती ही सात फेरे लेकर जीवन भर जीने मरने की कसमें खाने वाली धर्मपत्नी पत्नी संदीप का सब कुछ लूटकर ले गए। अब पीडि़त युवक न्याय के लिए एक माह से थाने के चक्कर काट रहा है लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की।
ये है मामला...
जानकारी के अनुसार हरपालपुर नगर के वार्ड नंबर 10 राजा कॉलोनी में रहने वाले संदीप कुमार मिश्रा पुत्र हरनारायण मिश्रा ने बताया कि 10 जनवरी को सूरजपाल ब्राह्मण और लल्लू ब्राह्मण दोनों पिता-पुत्र निवासी थाना गोहांड जिला हमीरपुर उत्तरप्रदेश अपने अन्य साथी भगवत पुत्र पट्टेदार पाठक निवासी महोबकंठ जिला महोबा उत्तरप्रदेश, सुरेश रावत, शीला बाई पत्नी बाबूलाल रावत (सौंर) निवासी धवारी थाना जतारा जिला टीकमगढ़ उसके घर आए थे। उक्त लोगों ने शीला बाई की पुत्री रागनी (कथित नाम) का संदीप के साथ विवाह कराने का प्रस्ताव रखा। बातचीत के शादी तय हो गई और संदीप के पिता ने दोनों पक्षों का खर्च उठाकर उत्तरप्रदेश के राठ में स्थित श्यामला देवी मंदिर से विवाह संपन्न कराया। संदीप के मुताबिक विवाह के बाद से ही रागनी का व्यवहार कुछ ठीक नहीं था। विवाह के करीब 14 दिन बाद 5 फरवरी को रागनी ने खाने में नशीला पदार्थ मिलाया, जिसका सेवन करने से घर के सभी सदस्य अचेत हो गए। इसके बाद रागनी ने घर में रखे सोने-चांदी के सभी जेवरात तथा 40-50 हजार की नगदी लेकर फरार हो गई। सुबह जब घर के लोग होश में आए तब उन्हें जानकारी लगी और थाने में शिकायत की गई। संदीप का कहना है कि शिकायत दर्ज कराने के बाद एक महीने का समय बीत गया है लेकिन अभी तक ठगी करने वाले लोग पुलिस के हाथ नहीं लगी है। वहीं पीडि़त युवक ने हरपालपुर थाना प्रभारी पुष्पक शर्मा पर 20 हजार रुपये लेने के भी आरोप लगाये है पीडि़त युवक ने कहा कि पुलिस ने 181 की शिकायत भी जबरन बंद करा दी। एक माह बीच जाने के बाद भी थाने के चक्कर लगा लगा कर वह परेशान है लेकिन पुलिस ने अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की।
ये लोग शादी कराने के नाम पर ले गए थे डेढ़ लाख
संदीप ने बताया कि भगवत पाठक महोबकंठ, लल्लू गोहांड, रामसेवक और सूरज उसके घर आये और कहने लगे कि लडक़ी गरीब है इसीलिए लडक़ी की शादी का खर्चा भी उसे ही उठाना पड़ेगा। फिर क्या था चालाक चतुर लोगों ने शादी का झांसा देकर संदीप को ऐसी पट्टी पढ़ाई कि सदीप ने उक्त लोगों के कहने पर डेढ लाख रुपये दे दी। शादी के सपने संजो रहे संदीप ने जरा भी नहीं सोचा और उन्हें पैसे थमा दिये। संदीप की उत्तरप्रदेश के राठ में स्थित श्यामला देवी मंदिर से धूमधाम के साथ विवाह हुआ और फिर अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर संदीप अपने घर हरपालपुर आ गया।
पहले शादी कराने वालों ने लूट फिर लूट ले गई दुल्हन
संदीप की बताया कि उसने अपनी ही शादी के लिए डेढ़ लाख रुपये दिये थे इसके बाद दुल्हन घर आई और 14 दिन बाद वह भी घर का सारा सामान लूट कर भाग गई। एक माह बीत गया किसी को कोई पता नहीं।
हरपालपुर पुलिस पर लगे आरोप
संदीप ने हरपालपुर थाना प्रभारी पर 20 हजार रुपये लेने के आरोप लगाये है उसका कहना है कि पुलिस ने 181 भी जबरन बंद करा दी। थाने के चक्कर काट काट कर वह परेशान है लेकिन पुलिस ने उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं की। पीडि़त संदीप ने कहा कि एक तो उसे पहले शादी कराने वालों ने लूटा और फिर पत्नी की लुटेरी दुल्हन बनकर लूट गए गई। और अब पुलिस है कि उसे न्याय दिलाने की वजाए उसकी एफआईआर तक दर्ज नहीं कर रही।
इनका कहना
जब इस संबंध में एएसपी विदिता डांगर से बात की गई तो उनका कहना था कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करवाती हूं पीडि़त को न्याय जरूर मिलेगा।

