मुर्दाबाद के नारे लगाकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापनछतरपुर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सीएमएचओ के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, बल्कि छत्रसाल चौराहे पर मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पुतला दहन भी किया। विश्व हिंदू परिषद जिला मंत्री रामगोपाल यादव ने बताया कि इन दिनों जिला अस्पताल में भ्रष्टाचार किया जा रहा है, जिसको लेकर प्रदर्शन किया गया है।
उन्होंने बताया कि करीब 10 दिन पहले प्रशासन को चेतावनी दी गई थी कि भ्रष्टाचार करने वालों को हटाया जाए लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई है। कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में आउटसोर्स के माध्यम से फर्जी नियुक्तियां किए जाने, मरीजों को पैसों के लिए परेशान किए जाने, ब्लड बैंक में धांधली होने, कैंटीन में घोटाला किए जाने, अस्पताल के डिलीवरी वार्ड में पैसों की मांग किए जाने के आरोप अस्पताल प्रबंधन पर लगाए हैं।

