टीकमगढ़। भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 को राजस्थान के कोटा जिले में दंतोपंत ठेंगठी ने की थी तब से लेकर 46 वर्षो से अपना स्थापना दिवस मनाता आ रहा है इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ भी 4 मार्च से लेकर 14 मार्च तक स्थापना दिवस मनाएगा इसकी शुरुआत में आज टीकमगढ़ तहसील द्वारा कुण्डेश्वर प्रांगण में व दिगौड़ा तहसील द्वारा ग्राम दुश्यारा व बर्माडांग में मनाया गया। टीकमगढ़ तहसील की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने शामिल होकर सभी को भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी व सभी को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि 7 फरवरी को भारतीय किसान संघ की तहसील के 20 ग्रामों की ग्राम समितिओं का ज्ञापन दिवस सम्पन्न हुआ था जिन समस्याओं पर आज तक कोई ध्यान नही दिया गया है भारतीय किसान संघ जल्द ही इसे लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सोच किसान हितैषी है लेकिन टीकमगढ़ का प्रशासन किसान हितैषी नही है । तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती ने सभी से कहा कि अपने अपने ग्राम में संगठन का विस्तार करे । इस बैठक में तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार, तहसील संयोजक बद्री तिवारी, तहसील उपाध्यक्ष बृजलाल अहिरवार, तहसील सदस्य डरु रजक, रामगोपाल अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, नीमखेरा ग्राम समिति मंत्री भुमानी यादव, करमारई ग्राम समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, चरपुंआ ग्राम समिति अध्यक्ष कमल सिंह यादव, गनेशगंज ग्राम समिति अध्यक्ष प्रकाश अहिरवार, तिंदारी ग्राम समिति अध्यक्ष देशराज यादव व मंत्री धनुआ अहिरवार, कुमरऊ खिरिया ग्राम समिति अध्यक्ष शिवदीन अहिरवार, ऊदल आदिवासी, भागीरथ रैकवार, छत्रपाल सिंह, रमुआ कुशवाहा, हरकुंवर आदिवासी, श्रीमती कमला आदिवासी, राजाबेटी आदिवासी, पुन्ना आदिवासी, भइयन अहिरवार, प्रीतम आदिवासी, रामस्वरूप अहिरवार, आशाराम यादव, प्रकाश यादव सहित कई किसान मौजूद रहे।
भारतीय किसान संघ ने धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस
March 04, 2025
टीकमगढ़। भारतीय किसान संघ की स्थापना 4 मार्च 1979 को राजस्थान के कोटा जिले में दंतोपंत ठेंगठी ने की थी तब से लेकर 46 वर्षो से अपना स्थापना दिवस मनाता आ रहा है इसी कड़ी में भारतीय किसान संघ जिला टीकमगढ़ भी 4 मार्च से लेकर 14 मार्च तक स्थापना दिवस मनाएगा इसकी शुरुआत में आज टीकमगढ़ तहसील द्वारा कुण्डेश्वर प्रांगण में व दिगौड़ा तहसील द्वारा ग्राम दुश्यारा व बर्माडांग में मनाया गया। टीकमगढ़ तहसील की मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष शिव मोहन गिरि ने शामिल होकर सभी को भारतीय किसान संघ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी व सभी को संगठन की रीति नीति से अवगत कराया बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि 7 फरवरी को भारतीय किसान संघ की तहसील के 20 ग्रामों की ग्राम समितिओं का ज्ञापन दिवस सम्पन्न हुआ था जिन समस्याओं पर आज तक कोई ध्यान नही दिया गया है भारतीय किसान संघ जल्द ही इसे लेकर कलेक्ट्रेट का घेराव करेगा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की सोच किसान हितैषी है लेकिन टीकमगढ़ का प्रशासन किसान हितैषी नही है । तहसील अध्यक्ष रामचंद्र श्रोती ने सभी से कहा कि अपने अपने ग्राम में संगठन का विस्तार करे । इस बैठक में तहसील मंत्री निर्देश अहिरवार, तहसील संयोजक बद्री तिवारी, तहसील उपाध्यक्ष बृजलाल अहिरवार, तहसील सदस्य डरु रजक, रामगोपाल अहिरवार, लक्ष्मण अहिरवार, नीमखेरा ग्राम समिति मंत्री भुमानी यादव, करमारई ग्राम समिति अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह, चरपुंआ ग्राम समिति अध्यक्ष कमल सिंह यादव, गनेशगंज ग्राम समिति अध्यक्ष प्रकाश अहिरवार, तिंदारी ग्राम समिति अध्यक्ष देशराज यादव व मंत्री धनुआ अहिरवार, कुमरऊ खिरिया ग्राम समिति अध्यक्ष शिवदीन अहिरवार, ऊदल आदिवासी, भागीरथ रैकवार, छत्रपाल सिंह, रमुआ कुशवाहा, हरकुंवर आदिवासी, श्रीमती कमला आदिवासी, राजाबेटी आदिवासी, पुन्ना आदिवासी, भइयन अहिरवार, प्रीतम आदिवासी, रामस्वरूप अहिरवार, आशाराम यादव, प्रकाश यादव सहित कई किसान मौजूद रहे।
Tags

