टीकमगढ़ । सोमवार दिनांक 24 मार्च 2025 को मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला टीकमगढ़ द्वारा शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सोपा गया । शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार नापित ने बताया कि आज दो ज्ञापन सौंप गए हैं प्रथम ज्ञापन जिला कलेक्टर एवं दूसरा ज्ञापन जिला शिक्षा अधिकारी टीकमगढ़ को सोपा गया है संगठन मंत्री जगदीश प्रसाद दुबे ने बताया की ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर से निवेदन किया गया जिसमें प्रमुख मांगों के संबंध में सेवानिवृत्ति शिक्षकों को अर्जित अवकाश का नगदीकरण एवं 4 प्रतिशत डीए एरियर्श का भुगतान कक्षा पांचवी एवं आठवीं केंद्र अध्यक्ष को मानदेय एवं मूल्यांकन कर्ताओं का मानदेय भुगतान शिक्षकों के मेडिकल देयकों का भुगतान किया जाए और उच्च माध्यमिक शिक्षकों को 10 वर्षीय समय मान वेतन का लाभ दिया जाए । शिक्षकों की समस्या निवारण के संबंध में पूर्व में आयोजित कैंप की समस्याओं का निराकरण शीघ्र किया जाए।
इसके उपरांत जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया मीडिया प्रभारी बुद्धसागर एवं जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र नरवरिया ने बताया कि जिले के नवनियुक्त शिक्षक जिनको तीन वर्ष पूर्ण हो चुके हैं उनको 100 प्रतिशत वेतन का भुगतान किया जाए साथ ही जिले के जन शिक्षक सहित श्रीमती नील्पा द्विवेदी श्रीमती सविता जैन एवं पुष्पा जैन सहित 6 जन शिक्षकों के अभी तक एरियर्स की राशि का भुगतान नहीं किया गया है जिसको शीघ्र भुगतान किया जाएं और शिक्षकों की रुकी हुई वेतन जारी की जाए । इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी बुद्धसागर सिंह जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र कुमार नरवरिया अशोक सेन किशोर गिरी गोस्वामी तहसील अध्यक्ष पुरुषोत्तम यादव उपाध्यक्षअरुण कुमार जैन तहसील सह सचिव रवि यादव राजेश सेन दीपक सेन उपाध्यक्ष श्रीमती नील्पा द्विवेदी कुमारी पुष्पा जैन सहित अनेक शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

