टीकमगढ़ । 24 मार्च 2025 को भगवान भोलेनाथ की नगरी शिव धाम कुंडेश्वर में बंशकार समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जहां बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि अब जिला अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन पद्धति से किया जाएगा। जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें समस्त जिले से आए समाज बंधु शामिल हुए इस बैठक में निर्वाचन समिति का गठन किया गया जिसमें निर्वाचन समिति का अध्यक्ष रतिराम वंशकार कुंडेश्वर को बनाया गया निर्वाचन में सहयोग हेतु 31 सदस्य टीम गठित की गई जिसमें समस्त ब्लॉक की समाज बंधुओ को शामिल किया गया निर्वाचन प्रक्रिया मे जिला उपाध्यक्ष हलकाई सरपंच थर एवं 31 सदस्य टीम का गठन किया गया। चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री रतिराम वंशकार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बैठक की दिन अध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन प्राप्त होगी जिसमें पहले किशोरी लाल वंशकार दरगुवां और दूसरा आवेदन पलेरा से संजीव बंशकर का प्राप्त हुआ है। फॉर्म भरने की तारीख 25 .03 .2025 से 05 .04 .2025 रखी गई है वहीं पर फॉर्म वापिस लेने की तारीख 09. 04 .2025 रखी गई है एवं निर्वाचन की तारीख 04.05.2025 दिन रविवार रखी गई है। इस कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दीपक बंशकर के द्वारा किया गया एवं आभार गौरी शंकर मास्टर के द्वारा किया।
पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए आए 02 आवेदन शिव धाम कुंडेश्वर में वंशकार समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन
March 24, 2025
टीकमगढ़ । 24 मार्च 2025 को भगवान भोलेनाथ की नगरी शिव धाम कुंडेश्वर में बंशकार समाज की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जहां बैठक में सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि अब जिला अध्यक्ष का चुनाव निर्वाचन पद्धति से किया जाएगा। जिला अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया का आयोजन किया गया जिसमें समस्त जिले से आए समाज बंधु शामिल हुए इस बैठक में निर्वाचन समिति का गठन किया गया जिसमें निर्वाचन समिति का अध्यक्ष रतिराम वंशकार कुंडेश्वर को बनाया गया निर्वाचन में सहयोग हेतु 31 सदस्य टीम गठित की गई जिसमें समस्त ब्लॉक की समाज बंधुओ को शामिल किया गया निर्वाचन प्रक्रिया मे जिला उपाध्यक्ष हलकाई सरपंच थर एवं 31 सदस्य टीम का गठन किया गया। चुनाव समिति के अध्यक्ष श्री रतिराम वंशकार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज बैठक की दिन अध्यक्ष पद के लिए दो आवेदन प्राप्त होगी जिसमें पहले किशोरी लाल वंशकार दरगुवां और दूसरा आवेदन पलेरा से संजीव बंशकर का प्राप्त हुआ है। फॉर्म भरने की तारीख 25 .03 .2025 से 05 .04 .2025 रखी गई है वहीं पर फॉर्म वापिस लेने की तारीख 09. 04 .2025 रखी गई है एवं निर्वाचन की तारीख 04.05.2025 दिन रविवार रखी गई है। इस कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट दीपक बंशकर के द्वारा किया गया एवं आभार गौरी शंकर मास्टर के द्वारा किया।
Tags

