चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। नगर के स्थल प्राचीन धरमधारी मंदिर चौराहे पर रंगों का त्यौहार होली आपसी सौहार्द के बीच हर्षोल्लास के साथ कपड़ा फाड़ होली मनाया गया। होली को लेकर हर उम्र के लोगों में उत्साह रहा, रविवार सुबह से ही लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर एकदूसरे को होली की बधाई देते हुए देखे गये। वही नगर के स्थलीय प्राचीन धनुषधारी मंदिर से शुरू की गई थी। जो हर वर्ष की भांति इस बार होली बच्चों से लेकर युवाओं ने होली के रंगों में रंगने का खासा उत्साह उनमें देखा गया है। कोई अपने हाथ से एक - दूसरे पर रंग डाल रहा था, तो कोई बोरियों में राखी रंग गुलाल उड़ाकर एक दूसरे पर रंग डाल रहे थे। नगर के युवा वर्ग अपनी युवाओं की मंडली में होली की खुमारी में रहे अधिकांश
युवक रंगों में रंगे होने के साथ ही ढोलक नगरिया की थाप पर युवक फटे हुए कपड़ों में नजर आये कई जगहों पर युवकों ने होली भांग की खुमारी में कपड़े फाड़ होली खेलकर मस्ती की वहीं होली को लेकर कई जगह पर डीजे बज रहा था जहां होली के गानों पर रंगों से सराबोर युवा नाचते हुए नजर आये। वहीं होली को लेकर वही धनुषधारी मंदिर चौराहा पर नगर के युवा अवधेश कटारे ,धर्मेंद्र चैरियाल, रवि पांडे, विक्की नकीब, विकास पांडे, प्रदीप जैन, यज्ञदत्त श्रीवास्तव, आलेख नामदेव, सुरेश मिश्रा, राजू मिश्रा, बलराम असाटी, मुकेश साहू, कपड़ा फाड़ होली के आयोजन में युवक मंडली शामिल रही।


