Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

नगर परिषद में बड़ा घपलाः लेखाशाखा प्रभारी ने किया उजागर पुलिस थाने से लेकर उच्च अधिकारियों से की शिकायत बडागाॅव धसान नगर परिषद का मामला


चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। बड़ागांव धसान नगर परिषद में भृष्टाचार की खुल रही परत दर परत के चलते ही एक और गबन,घपला,गोलमाल का बड़ा ममला सामने आया है। यह किसी और ने नही बल्कि नगर परिषद में ही पदस्थ सहायक ग्रेड 3 लेखाशाखा, स्टोर प्रभारी कस्तूरी अहिवार ने उजागर किया है। इस संबंध में उन्होने पुलिस थाना में आवेदन देकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। पुलिस के अलावा लेखाशाखा प्रभारी ने इस संबंध में आयुक्त नगरीय एवं विकास विभाग भोपाल,सागर,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ, संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग सागर, परियोजना अधिकारी शहरी विकास टीकमगढ़ को भी पत्र भेजा है। इसके अलावा लेखाशाखा प्रभारी ने बड़ागांव नगर परिषद अध्यक्ष एवं सीएमओ को भी शिकायती पत्र दिया है। 

 नगर परिषद में एक बर्ष के भीतर हुऐ भारी भृष्टाचार को उजागर कर तत्कालीन सीएमओ एवं एक सविदा कर्मचारी पर गबन किये जाने का आरोप लगाया है। शिकायत में कहा गया कि फर्जी तरीके से लाखो करोड़ो रूपये का आहरण कर लिया गया है। 15 मार्च 2024 से 5 मार्च 2025 के बीच करोड़ो का घपला हुआ है इस अवधि में दो सीएमओ पदस्थ रह चुके है, उक्त दोनो सीएमओ एवं नगर परिषद में पदस्थ एक संविदा कर्मचारी पर आरोप लगाया गया है। सहायक ग्रेड 3 लेखाशाखा प्रभारी कस्तूरी अहिरवार ने अधिकारियों से की गई शिकायत में बड़ा गोलमाल उजागर करने के साथ ही तत्कालीन सीएमओ एवं संबिदा कर्मचारी पर दस्ताबेज ले लिये जाने के साथ ही नगर परिषद कार्यालय में मौजूद सामग्री भी गायव कर दिये जाने का आरोप लगाया है। अधिकारियों से की गई शिकायत में बताया गया कि उक्त तीनों ने उन से आई डी- पासवर्ड, आधार कार्ड, पेनकार्ड, फिंगर प्रिंट लिये थे एवं विभिन्न शाखा की दस्ताबेज, फाइले, ले ली थी जो अभी तक उन्हे नही दी गई है, शिकायत में कहा कि उक्त तीनों से दस्ताबेज मांगने पर धमकी दी जाती है। शिकायत में ये भी बताया कि स्टाक पंजी एवं केशबुक में छेडछाड़ कर किसी अन्य व्यक्ति के द्वारा लिखाई गयी है। केवल यही नही भुगतान के लिए दस्ताबेजों में संबंधित शाखा प्रभारी के फर्जी हस्ताक्षर भी बनाये गये है। यह भी कहा कि उनके मोबाइल पर केवल बेतन भुगतान की ओटीपी आती थी जबकि निर्माण एवं सामग्र्री खरीदी की ओटीपी नही आती थी, शिकायत में कहा कि फर्जी तरीके से लाखो करोडो का भुगतान किया गया है। 

नप. कार्यालय से यह सामग्री हुई गायब 


लेखाशाखा, स्टोर प्रभारी ने शिकायतो में बताया कि तत्कालीन सीएमओ के द्वारा कीमती सामग्री भी गायब कर दी गई है। लेपटोप एवं प्रिंटर सेट, एसी 1नग , टीवी एक नग, मोबाइल 1 नग , ब्रिकर 60 नग , सिलेण्डर 1 नग, कुर्सी चार , टेबिल एक , भुकतान संबंधी कई नस्तीयां एवं बिल बाउचर एवं एलएडी खरीदी की नस्ती गायब कर दी गई है। उक्त तीनो ने मिलकर यह किया है। 


इन्होने यह कहा 


नगर परिषद के सीएमओ संजय बालमीक ने इस संबंध में कहा कि लेखाशाखा प्रभारी के द्वारा उनसे शिकायत की है जिन तीनो पर घपला किये जाने का आरोप लगाया गया है, उनको नोटिस जारी कर दिये गये है समय सीमा में जबाब मांगा गया है यदि संतुष्टि पूर्वक समय पर जबाब ना देने पर आगे की कार्यवाही करने के लिए फिर नोटिस जारी किया जायेगा, इस संबंध में सागर एवं भोपाल स्तर के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है वहा से निर्देश मिलने पर संबंधितों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी वही इस मामले में नगर परिषद अध्यक्ष भारती प्रजापति ने कहा कि शाखा प्रभारी ने परिषद से शिकायत की है। इस सबंध में कार्यावाही के लिए सीएमओ से कहा गया है, आगामी दिनो में परिषद की बैठक होगी, जिसमें तीनो के विरूद्ध प्रस्ताव पारित कर परिषद स्तर की कार्यावाही की जायेगी। 


‘‘सहायक ग्रेड 3 नगर परिषद शाखा प्रभारी के द्वारा पुलिस थाने में शिकायत की गई है। यह मामला संबंधित विभाग के बरिष्ठ अधिकारियों के स्तर का है, विभाग स्तर से ही इस मामले में कार्यावाही होगी अभी थाना स्तर पर कार्यावाही नही हुई है।’’ 

एम पी गौड थाना प्रभारी, 

थाना बडागांव धसान


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad