टीकमगढ़ । करोला गांव में शनिवार रात करीब 1 बजकर 30 मिनट पर जमीन के विवाद में दंपती की हत्या कर दी गई।पलेरा थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने बताया कि मृतकों की पहचान 45 वर्षीय रामकिशन अहिरवार और उनकी 42 वर्षीय पत्नी रामबाई अहिरवार के रूप में हुई है। दोनों की 2 बेटियां और 1 बेटा है। तीनों की अभी शादी नहीं हुई है। बड़ी बेटी 19 साल की है।टीआई के मुताबिक जमीन को लेकर रामकिशन का विवाद उसके चाचा बाबूलाल अहिरवार से चल रहा था। शुरुआती जांच में पता चला है कि बाबूलाल ने ही अपने बेटों के साथ मिलकर मारपीट की। हालांकि कुछ लोगों ने महिलाएं के भी शामिल होने की बात कही है। अभी आरोपी फरार हैं। इनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।जतारा एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि जांच में पता चला है कि आधा दर्जन से ज्यादा आरोपी रामकिशन के साथ मारपीट कर रहे थे। यह देख उनकी पत्नी राम बाई उन्हें बचाने पहुंची तभी उनके ऊपर भी हमला कर दिया गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पलेरा अस्पताल भेजा गया है। ग्रामीण और मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं।
थाना पलेरा अंतर्गत ग्राम करोला में हुए दोहरे हत्याकांड के सम्बन्ध में पुलिस द्वारा सूचना
थाना पलेरा अंतर्गत ग्राम करोला में दिनांक 15 मार्च 2025 की रात्रि में पति पत्नी की हत्या संबंधी सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई एसडीओपी जतारा थाना प्रभारी पलेरा सहित अनुभाग के पुलिस बल के साथ घटनास्थल स्थल पर पहुंचे जहाँ पुलिस को ज्ञात हुआ की पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते उक्त घटना घटित हुई हैं। घटना से सम्बंधित सभी संदेही आरोपियों को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ की जा रही है । ग्राम करौला में पुलिस बल मौजू
द ।

