छतरपुर। ईद के दिन सुबह से मुस्लिम समाज के लोगों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिला। सुबह होते ही युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी नये कपड़े पहनकर सिर पर टोपी लगाकर अपने अपने घरों से निकले और ईदगाह नमाज पढऩे पहुंचे। नई ईदगाह में मुफ्ती इश्तियाक अहमद रिजवी ने 8.30 बजे ईद की नमाज पढ़ाई।
ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह से दोनों हाथ उठाकर देश में अमन चैन, एकता की दुआयें मांगी। इसके बाद सभी ने आपसी गिले सिकबे भुलाकर एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारक बाद दी। वहीं ईदगाह के पास छोटे छोटे बच्चों ने दुकानों से खरीददारी की और झूले झूलकर खूब लुत्फ उठाया।
इस दौरान पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रही। कलेक्टर पार्थ जैसवाल, एसपी अगम जैन, एएसपी विदिता डागर, सीएसपी अमन मिश्रा, कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद दांगी, सिविला लाईन थाना प्रभारी बाल्मीक चौबे, यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत नई ईदगाह पहुंचे और उनके द्वारा मुस्लिम समाज के लोगों को ईद की शुभकामनाए दी। वहीं शहर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज पढ़ाई गई।


