0 परीक्षा से पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों का बढ़ाया गया मनोबल
शुभ न्यूज महोबा। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज महोबा में रविवार को सत्र 2025-26 प्रवेश पाने के लिए छात्र छात्राओं की प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। यह प्रवेश परीक्षा कक्षा छह से ग्यारह की कक्षा में शिक्षा हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गई। परीक्षा से पूर्व प्रधानाचार्य ने अपने विचारों से सभी विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षा को अपने विवेक और समझ का प्रयोग कर पूरे प्रश्नों को हल करने के लिए प्रेरित किया।
जिला मुख्यालय के आल्हा चौक स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज में रविवार को नवीन सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। विद्यालय प्रधानाचार्य कमलेश सिंह ने बताया यह प्रवेश परीक्षा कक्षा षष्ठ से एकादश तक के लिए आयोजित की गई। परीक्षा में अभिभावकों, छात्रों में अत्यंत उत्साह देखने को मिला। प्रधानाचार्य ने परीक्षार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इनकी शिक्षा दीक्षा अच्छी प्रकार से हो इस पर विद्यालय परिवार पूर्ण मनोयोग से ध्यान देगा। परीक्षा प्रमुख रविंद्र के निर्देशन में विद्यालय परिवार ने प्रवेश परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया। इस दौरान वरिष्ठ आचार्य जयनारायण गिरीष आदित्य राजेश अरुण श्रीमाली के साथ विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
सरस्वती विद्या मंदिर की प्रवेश परीक्षा सकुशल हुई संपन्न
March 23, 2025
Tags
