0 गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में बुंदेली लोकगीत और आल्हा गायन की रही धूम
शुभ न्यूज महोबा। शहर के कीरत सागर तट पर स्थित आल्हा मंच में वन विभाग व जिला गंगा समिट महोबा के तत्वावधान में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गंगा की सफाई के अलावा ऐतिहासिक स्थलों नदिया व तालाबों को स्वच्छ रखने के अलावा पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने जागरूक किया गया। इस मौके पर संगीत संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने बुंदेली लोकगीत और आल्हा गायन से दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
नमामि गंगे योजना के तहत 16 मार्च से 31 मार्च तक समूचे प्रदेश में गंगा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है, जिसके तहत जिला गंगा समिट व वन विभाग के तत्वावधान में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डीएफओ नरेंद्र सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें गंगा की स्वच्छता और निर्मलता के साथ अपने क्षेत्र की नदियों और ऐतिहासिक सरोवरों की स्वच्छता के लिए आगे बढ़ने की जरूरत है और नदी के साथ लोगों के संबंध तथा इसे प्रदूषित होने से रोकने पर भी गौर करने की जरूरत हैं“। उन्होंने ऐतिहासिक नदियों और सरोवरों के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने के महत्व और देश की अन्य नदियों के कायाकल्प पर जोर दिया साथ ही पर्यावरण को संतुलित बनाए रखने के लिए लोगों से अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जाने के लिए जागरूक किया।
गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आल्हा मंच पर कलाकारों ने बुंदेली कलाकारों ने लोकगीत और आल्हा गायन, की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही भजन संध्या और गंगा आरती भी हुई। कार्यक्रम को देखने के लिए आल्हा गायन और लोकगीत प्रेमियों की खासी भीड़ जमा रही, जिन्हें कलाकारों की प्रस्तुति पर जमकर तालिया बजाई। इस मौके पर शिशु शिक्षा निकेतन इंटर कालेज के छात्र छात्राओं की चित्र लेखन प्रतियोगिता के माध्यम से जन मानस को स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन जिला परिजनाधिकारी जिला गंगा समिट यशराज आनंद ने किया। कार्यक्रम में पूर्व प्रधानाचार्य शिवकुमार गोस्वामी, आल्हा मंच के अध्यक्ष शरद तिवारी दाऊ, सुशील कुमार शुक्ला, विनोद कुमार, पुष्पेंद्र सिंह, रामबाबू श्रीवास सहित सैकडों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।
