Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

बस स्टैंड धार्मिक व सार्वजनिक स्थलों पर छाया और प्याऊ की हो व्यवस्था ---- 0 डिप्टी कलेक्टर ने हीट वेव कम करने के उद्देश्य से ली बैठक



शुभ न्यूज महोबा। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के निर्देशन पर जिला में हीट वेव के प्रभावों को न्यून करने करने के उद्देश्य से समस्त संबंधित विभागों की डिप्टी कलेक्टर सल्तनत परवीन द्वारा बैठक ली गई। उक्त बैठक में मुख्य रूप से समस्त संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ हीट वेव प्रबंधन के लिए विभागवार जिम्मेदारियों को चिंहित करते हुए निर्धारित किया गया।
बैठक में निर्देश दिए गए कि लू प्रकोप के प्रभाव को कम करने के लिए निःशुल्क प्याऊ कि व्यवस्था जगह जगह पर वाटर कूलर का प्रबंधन छांव प्रदान ओआरएस कार्नर आदि की व्यवस्था कराए जाये। स्वास्थ्य विभाग में आशा एएनएम की सहायता से ओआरएस का पैकेट का घर घर अत्याधिक वितरण किया जाये तथा स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों तथा कर्मियों का उपयुक्त प्रशिक्षण किया जाये जिससे कि हीट वेव संबंधित बीमारियों का तत्काल पहचान करते हुए प्रभावित का राहत स्वरूप इलाज किया जाये। बैठक में नगर पालिका तथा परिवहन विभाग द्वारा बस स्टैंड मंदिर धार्मिक स्थल एवं रेलवे स्टेशन आदि परिसरों में छाया और प्याऊ कि व्यवस्था कि जाये। शिक्षा विभाग द्वारा हीट वेव कि मौसम संबंधित चेतावनी के अनुसार स्कूल के समय में बदलाव किया जाये एवं स्कूलों में बाहरी फील्ड कि गतिविधियों को रोकने एवं स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कि जाये।
बैठक में विद्युत विभाग द्वारा हीट वेव के दौरान मुख्यतः पीक हीट आवर में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किया जाये। जल निगम ग्रामीण नगरीय को ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया गया। श्रम विभाग विकास द्वारा मजदूरों के लिए लू प्रकोप से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल व छाया की व्यवस्था के निर्देश दिए गए। पशुपालन विभाग पशुओ के लिए उचित छाया पानी का व्यवस्था के साथ ये भी ध्यान दें कि पानी गर्म न हो। वन विभाग एवं सभी विभागों द्वारा पशु पक्षियों के लिए पानी का व्यवस्था अपने कार्यालय के बाहर किया जाए। आम जन मानस को अधिक से अधिक जागरूक किया जाये एवं कृत कार्रवाई का सूचना उपलब्ध कराया जाये। इस मौके पर उपनिदेशक कृषि डा0 अभय यादव प्रभागीय वनाधिकारी डा0 नरेंद्र सिंह मुख्य पशु अधिकारी डा0 सुरेश पाल आपदा विशेषज्ञ प्रीति सिंह तहसीलदार प्रमित सचान एसीएमओ डा0 एसके वर्मा अग्निशमन अधिकारी देवेश तिवारी आपदा लिपिक दिलशाद अहमद सहित तमाम लोग मौजूद रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad