टीकमगढ़। जतारा जनपद की ग्राम पंचायत केशवगढ़ में स्वच्छता अभियान की तहत सरपंच प्रतिनिधि पुष्पेंद्र जैन केशवगढ़ के द्वारा गांव में खुद खड़े होकर नालियां साफ कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि वह गांव को साफ-सुथरा रखना चाहते हैं। गांव में किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं रहने दी जाएगी। जैसे ही यह कार्य ग्रामीणों ने देखा तो उन्होंने सरपंच के कार्यों की सराहना की और कह उठे कि सरपंच हो तो येसा जो खड़े होकर कर शहर की तरह नालियों की साफ सफाई करवा रहे हैं। श्री जैन ने
बताया कि उनकी मां सरपंच श्रीमती शशि जैन ने कहा है कि बेटे गांव को इतना सुंदर बनाना है कि लोग जब भी गांव में प्रवेश करेंगे कहेंगे कि यह है सबसे सुंदर गांव । ग्राम पंचायत केशवगढ़ गांव को बहुत ही सुंदर बनाया जायेगा।सरपंच श्रीमती शशि जैन के द्वारा स्वच्छता पर विशेष रूप से सभी को सुझाव दिए गए हैं कि सभी लोग कचरा कचरा स्थान पर भी डालें जिससे गांव साफ रहेगा तो बीमारियां नहीं फैलेगीं और सुंदर गांव रहेगा ग्राम वासियों को समझाइएसें दीं कि विकास कार्यों में सहयोग करें अगर आप लोगों का विकास में भरपूर सहयोग मिलेगा तो पंचायत को जिले में नहीं बल्कि पूरे मध्य प्रदेश में नंबर वन बनाने का मेरा प्रयास रहेगा।

