शुभ न्यूज महोबा। 13 मार्च को होली पर्व पर जिले में लगभग 400 से अधिक स्थानों पर होलिका दहन किया जाता है। होली पर्व को लेकर युवाओं में विशेष उत्साह दिखाई दे रहा है, होलिका दहन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। युवा लकड़ी, झाड़ फन्नूस एकत्र कर रहे हैं। शहर में भी होलिका दहन को लेकर युवाओं द्वारा लकड़ी व अन्य सामग्री एकत्र करने का लगभग पूरा कर लिया गया है। जिले के गांव गांव में होलिका दहन किए जाने से ग्रामीण इन दिनों लकड़ी के मोटे मोटे डूढे, बांस, बल्ली, कांटेदार झांकर एकत्र करने में जुटे हुए हैं, जिसको लेकर युवाओं में खासी दिलचस्पी दिखाई दे रही है। होलिका दहन के मौके पर जिले में जगह जगह और होलिका दहन स्थलों पर पुलिस की ड्यूटी रहेगी।
शहर के हवेली दरवाजा, बड़ी हाट, समदनगर, भटीपुरा, शेखूनगर, शुक्लानापुरा, भीतरकोट, सत्तीपुरा, बंधानवार्ड, माथुरनपुरा, राठ रोड सहित लगभग पचास से अधिक स्थानों पर होलिका दहन की जाती है, जिसके लिए होली समितियों द्वारा होलिका दहन केलिए लकड़ी, बांस बल्ली व झाड़ फन्नूस की व्यवस्था की जा चुकी है। वहीं कुछ जगहों पर युवाओं की टोली की टोली अलग अलग मार्गों पर जाकर होलिका दहन के लिए अभी भी लकड़ी लेकर आ रहे हैं, जिससे होलिका दहन पर किसी भी तरह की असुविधा न हो सके। होली त्योहार को लेकर युवाओं के साथ साथ बच्चों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। चारो तरफ होली पर्व की तैयारियों में लोग जुटे हुए हैं।
रंगों का त्योहार होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर गले मिलकर मनाया जाता है। यह त्योहार बुराईयों को होलिका में दहन करने का है। त्योहार की तैयारियां शहर के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी जोर शोर से चल रही है। होली त्योहार के मद्देनजर लोग घरों की साफ सफाई कराने में जुटे हुए हैं। महिलाएं भी होली त्योहार मनाने के लिए कामकाज में जुट गई हैं। शहर के अलावा पनवाड़ी, भरवारा, श्रीनगर, बेलाताल, अजनर, सारंगपुरा, अलीपुरा, बरीपुरा, रिवई, सुगिरा, कालीपहाड़ी, गंज, उटियां, धरौन सहित तमाम गांवों में होलिका दहन की तैयारियां तेज हो गई है।
इंसेट
छुट्टी बुलते ही बच्चों ने स्कूल में खेली होली
पनवाड़ी विकासखंड क्षेत्र के भरवारा गांव स्थित स्वामी निर्गुणानन्द जूनियर हाईस्कूल में होली की छुट्टी बुलते ही स्कूल में बुधवार को बच्चों ने जमकर होली खेली। छुट्टी से पहले ही होली खेलने की पूरी तैयार करके आए थे सभी अपने घर से अबीर गुलाल लेकर आए थे। शिक्षकों ने छात्र छात्राओं के साथ हर्बल रंगों से होली खेली रासायनिक रंगों से बच्चों को दूर रहने के लिए कहा गया। इस मौके पर प्रबंधक जयचंद्र राजपूत ने कहा कि शिक्षा से ही मानव जीवन की सार्थकता सिद्ध होती है उन्होंने पानी बचाने के लिए भी अपील की बच्चों को होली का महत्व बताते हुए पानी बचाने की सलाह दी। इस दौरान प्रबंधक जयचंद्र राजपूत प्रधानाध्यापक अखिलेश कुमार आशाराम सेन कल्लू राजपूत अजीत सिंह संदीप कुमार पवन कुमार हरिश्चंद्र विश्वकर्मा शिवराम कुशवाहा गीता नेहा रीना धन्तर राजपूत आदि शिक्षक मौजूद रहे। इसी प्रकार संजरी इंटरनेशनल स्कूल महोबा में भी बच्चों ने वार्षिक परीक्षा का पेपर देने के बाद घर जाने से पहले जमकर होली खेली। सभी बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की मुबारकबाद दी।
