Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

मस्जिदों में अकिदत के साथ पढ़ी गई माह- ए – रमजान के अलविदा जुमा की नमाज, अब है ईद की खुशियों का बेसब्री से इंतजार


टीकमगढ़। मुस्लिम समाज के सबसे पाक और मुकद्दस माहे रमजान के आज 27वें रोजा और इस माह के आखरी जुमा अलविदा पर शहर को करीब एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इससे शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत हजारों मुस्लिम भाइयों ने जुमा अलविदा की नमाज अदा की और दीने इस्लाम और मुल्क की सलामती के लिए अमनों अमान बनाये रखने के लिए दुआ की। शहर की जामा मस्जिद नरैया मुहल्ला की नूरानी मस्जिद पुरानी गल्ला मण्डी की मस्जिद] मोती मस्जिद शेखों की मस्जिद छोटी तकिया की मस्जिद मदार चिल्ला की मस्जिद कादरी मस्जिद पुराने बस स्टेण्ड की मस्जिद सुलतानिया मस्जिद व हरजत दाता इलाही शाहबाबा की दरगाह पर स्थित सहित अन्य मस्जिदों में भी माहे रमजान के आखरी जुमा की नमाज अदा कर दुआ की गई। माहे मुकद्दस रमजान के शुक्रवार को आखरी जुमा अलविदा की नमाज की गई। जैसे जैसे रमजान माह बीतने का समय नजदीक आ रहा है बैसे बैसे मस्जिदों ने कुराने पाक के पूरे होने का जल्से भी मनाए जा रहे है शहर में स्थित करीब एक दर्जन से अधिक मस्जिदों में होने वाली तराहबी में पूरे एक माह के अंदर कुराने पाक को मौखिक तौर पर पड़कर सुनाया जाता है जिसे यहां उपस्थित हजारों नमाजियों द्वारा सुनकर नेकियां हासिल की जाती है मौखिक कुराने पाक की तिलावत के बाद ही प्रत्येक मस्जिद में जल्से मनाये जाते है जो तराहबियों की नमाज के पश्चात शुरू होकर देर रात्रि तक चलते है और इन दिनों शहर की प्रत्येक मस्जिद रोशनी से जगमगा रही है नमाजियों व रोजदारों का उल्लाश देखते ही बनता है।बता दें कि रमजान के पाक महीने की शुरुआत 2 मार्च से हुई थी। रमजान के पूरे महीने में रोजेदार रोजा रखते हैं। यदि 29 मार्च को चांद निकल आता है तो ईद 30 मार्च को मनाई जाएगी। अगर 30 मार्च को चांद दिखाई देगा तो ईद फिर 31 मार्च को मनाई जाएगी।

ईद की नमाज ईदगाह में 8 बजे होगी

इस बार चांद नजर आने पर ईद की नमाज ईदगाह में सुबह 8 बजे से होगी । वहीं जमा मस्जिद बड़ा मजार मस्जिद मऊचुंगी कादरी मस्जिद कुमैदान मस्जिद शेखों का मुहल्ला भिश्तियान मस्जिद पुराना बस स्टेण्ड में ईद की नमाज 8 वजकर 15 मिनट पर अता की जाएगी। साथ ही शहर केे सुल्तान खां मस्जिद नूरानी मस्जिद बड़ी तकीया मस्जिद नजाई मस्जिद चिश्तिया मस्जिद ईद की नमाज 8 बजकर 30 मिनट पर होगी




- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad