0 कस्बे में स्वागत गेट और झंडों के साथ साथ विद्युत की आकर्षक सजावट पर दिया जोर
शुभ
न्यूज महोबा। श्रीनगर के चरनदासी मंदिर में रामनवमी पर्व को बेहतर ढंग से
मनाया जाने को लेकर श्री रामनवमी समिति के तत्वावधान में रामभक्तों द्वारा
एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हर वर्ष की तरह इस साल भी रामनवमी
पर्व को भव्य तरीके से मनाए जाने पर लोगों ने अपने विचार रखे साथ ही
शोभायात्रा निकाले जाने के साथ साथ अन्य बिन्दुओं पको लेकर चर्चा की गई।
17
अप्रैल को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव पर कस्बे में हर
वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य रामनवमी शोभायात्रा का आयोजन किया जाना है,
जिसको लेकर समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में समिति द्वारा रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियां को लेकर उपस्थित
लोगों के साथ विचार विमर्श किया। बैठक में रामजन्म, महाअरती, शोभा यात्रा
का स्वागत, बाइक जुलूस, सजावट झांकियां आदि बिन्दुओं पर चर्चा की गई साथ
ही रामनवमी पर्व को भव्य तरीके के साथ मनाए जाने सर्वसम्मित के साथ समिति
के लोगों को अलग अलग कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिस पर सभी सदस्यों
ने समय पूर्व कार्य को पूरा करने का भरोसा दिया।
बैठक में समिति के
अध्यक्ष ने कहा कि हर वर्ष की भांति जगह जगह रामभक्तो के जलपान की उचित
व्यस्था की जाएगी और कस्बे में स्वागत गेट और झंडों के साथ साथ विद्युत की
आकर्षक सजावट कर नगर को चमकाया जाएगा। इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष
तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष अनूप सोनी, राजेश नामदेव, रामू महाराज,
धर्मेंद्र तिवारी, दारा सिंह, वीरेंद्र श्रीवास, लालजी तिवारी, ब्रजेश
गुप्ता, पंकज मिश्रा, महेश तिवारी, आकाश पाटकर, शिवम तिवारी, हिमांशु
बाजपेई, नारायण कुशवाहा, नरेंद्र तिवारी, आशीष गोस्वामी, कीतर श्रीवास,
अनूप गंगेले सहित सैकड़ों रामभक्त मौजूद रहे।
श्रीनगर में रामनवमी कार्यक्रमों को लेकर समिति ने की बैठक, सौंपी जिम्मेदारी
March 21, 2025
Tags
