शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। ग्राम पंचायत अजनर के बस स्टैंड स्थित महावीर मंदिर में आयोजित हो रही रामकथा से पूर्व भक्तों द्वारा कलश व शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा ग्राम के तमाम मंदिरों के दर्शक कर प्रमुख मार्गों का भ्रमण किया। यात्रा दौरान आयोध्या धाम से आए कथा वाचक दुर्गेश नंदन महाराज वाहन पर बैठकर चल रहे थे और महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगल गीत गाते हुए आगे की ओर बढ़ रही थी। शोभा यात्रा दौरान महिला व पुरुष पीले वस्त्र धारण कर चल रहे थे।
रामकथा दौरान कथा व्यास ने कहा कि कलश यात्रा दौरान सिर पर कलश रखने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा पवित्र व निर्मल होती है और ऐसे भक्तों पर भगवान की विशेष कृपा होती है। कलश यात्रा में तीनों देव ब्रम्हा, विष्णु व महेश के साथ साथ 33 कोटि देवी देवता स्वयं कलश में विराजमान होते हैं। कहा कि रामकथा के प्रथम दिन निकाली गई धार्मिक यात्रा दौरान कलश को धारण करने वाले जहां से भी ग्राम का भ्रमण करता है वहीं की धरा स्वयं सिद्व होती जाती है। जो अपने सिर पर कलश धारण करता है उसकी आत्मा को ईश्वर पवित्र और निर्मल करते हुए अपनी शरण में ले लेते हैं जिनके तमाम रोग दोष विकारों का भगवान हरण कर देते है। इस दौरान ग्राम प्रधान नन्हेराम, शिव शंकर, यजमान राहुल साहू, पुष्पेंद्र, जगदीश सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
