Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

सड़क पर बेपरवाह दौड रहे ओवरलोड वाहन लोग जानजोखिम में डालकर कर रहे है सफर जिम्मेदार नहीं दे रहे है ध्यान, हादसे कीआशंका


चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दोनों वाहन चालक थाने के सामने और बीच कस्बा में ओवरलोड वाहन दौड़ई जा रहे हैं। बड़ागांव पुलिस थाने से लगे टीकमगढ़ - सागर सड़क मार्गों पर बेधड़क ओवरलोड वाहन दौड़ रहे हैं, क्योंकि न तो इन वाहन चालकों को यात्रियों की जान की परवाह है और नाही बड़े बहनों की परवाह है यह वाहन चालक नियम कानूनों को ठेंगा बताते हुए ओवरलोड वाहन बेखौफ पुलिस की नजर के सामने सड़कों पर दौड़ा रहे हैं। दरअसल बड़ागांव नगर के बस स्टैंड से जाने वाले मुख्य बाजार के साथ ही साथ टीकमगढ़, सागर,बल्देवगढ़, खरगापुर,ककरवाहा,घुवारा, बुडेरा,आदि स्थानों के लिए यात्रियों को बैठाकर धक्कामार वाहन दौड़ाय जा रहे हैं।बड़ागांव से लगे उक्त मार्गों पर टैक्सी ,मैजिक जीप आदि यात्री वाहन बेखौफ चलाए जा रहे हैं। जबकि इन वाहनों में क्षमता से कई गुना ज्यादा सवारिया बैठाई जा रही है।हालांकि ऐसे में वाहन चालकों को न तो कानून की कोई परवाह है,और नाही यात्रियों की जान की चिंता है।वाहन चालक मनमाने पैसे वसूलने के साथ ही लोगों की जान सेखिलवाड़ कर रहे हैं। यात्री जल्द ही जाने के लिए वह भी खुद की जान की परवाह नहीं करते हैं और यह परिचालक वाहन के अंदर भूसा की तरह भरने के साथ ही वाहन के ऊपर और नीचे बड़ी संख्या में यात्री लटक जाते हैं। लेकिन जिससे उन्हें गिरने का कोई डर भी नहीं लगता। इस तरह से विभिन्न मार्गो की सड़कों पर दौड़ाय जा रहे वाहनों से कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद भी वाहन चालकों की मनमानी बनी हुई है। वाहन चालकों न तो पुलिस की कार्रवाई का डर है नहीं दुर्घटना होने का डर है इस वजह के चलते सरपट दौड़ रहे वाहन चालकों के दिन प्रतिदिन इस कार्य को करने में उनके हौसले बुलंद बने हुए हैं।नगर के स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़गांव थाना पुलिस का इन मार्गों से आना जाना भी बना होता है लेकिन पुलिस जिम्मेदार द्वारा चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैं।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad