शुभ न्यूज महोबा। वक्फ संशोधन बिल पारित होने के बाद से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक ने खासतौर पर जुमे की नमाज अदा किये जाने वाली मस्जिदों के आसपास के मिश्रित आबादी वाले इलाके में सुबह से ही भारी पुलिस बल तैनात कर दी। शहर को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट पर रहा।
वक्फ संशोधन बिल के पारित होने के बाद से जनपद महोबा में शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन पर शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान जनपदीय पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए। जनपदीय पुलिस टीमों द्वारा ड्रोन कैमरे की मदद से विभिन्न संवेदनशील इलाके मोहल्ले की निगरानी की गयी। जनपद में पुलिस प्रशासन की सख्ती और सजगता के बीच जुम्मे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई।
शहर में भी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस जुमे की नमाज तक पूरी तरह से मुस्तैद दिखे। पुलिस कर्मचारियों ने जुमे की नमाज के समय घूम घूम कर मुस्तैदी के साथ ड्यूटी की। वहीं कस्बा चरखारी में उपजिलाधिकारी चरखारी डा0 प्रदीप कुमार, नायब तहसीलदार और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पुलिस के साथ मुस्लिम बाहुल इलाकों में निगरानी करते नजर आए। पुलिस अधीक्षक महोबा ने बताया कि त्यौहारों और संवेदनशील हालातों को देखते हुए जिला पुलिस प्रशासन लगातार सतर्क है। जनपद में रोजाना फ्लैग मार्च किया जा रहा है साथ ही माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने वाले किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।
