शुभ न्यूज महोबा। रेलवे स्टेशन बेलाताल के समीप बीती रात्रि महाकौशल एक्सप्रेस में टिकट चेकर व जीआरपी एस्कार्ट द्वारा यात्रियों के टिकट चेक किए जा रहे थे, तभी एक अज्ञात युवक ट्रेन से गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेन को रोक दिया और प्रदर्शन करने लगे। यात्रियों ने जीआरपी टीम पर युवक के जर्नल टिकट होने पर स्लीपर कोच पर बैठने को लेकर हुए विवाद के चलते धक्का दिए जाने का आरोप लगाया है।
बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि महाकौशल एक्सप्रेस में बेलाताल स्टेशन के समीप टिकट चेकर व जीआरपी एस्कार्ट द्वारा यात्रियों के टिकट चेक किए जा रहे थे, तभी यात्रियों की माने तो एक युवक सामान्य टिकट से स्लीपर कोच में यात्रा कर रहा था। टिकट चेकिंग के दौरान टीटी और जीआरपी सिपाही से विवाद हो गया और हाथापाई में कथित तौर पर युवक को धक्का लग गया, जिससे वह चलती ट्रेन से नीचे गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद यात्रियों ने ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन करते हुए एस्कॉर्ट कर्मी से मारपीट शुरू कर दी, जिससे सिपाही वहां से भाग खड़े हुए। मामला बिगड़ते देख जीआरपी और स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला।
जीआरपी सीओ नईम खान मंसूरी का कहना है कि रात साढ़े 9 बजे युवक गेट पर पैर लटकाए बैठा था। एस्कॉर्ट कर्मी और टीटी ने उसे चेताया और टिकट मांगने पर युवक ने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने बताया कि युवक ने पत्थरों से हमला किया और हाथापाई शुरू कर दी इसी दौरान वह खुद ट्रेन से कूद गया। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में भीड़ एस्कॉर्ट कर्मी से मारपीट करती दिख रही है। जीआरपी और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और वीडियो फुटेज के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


