छतरपुर। दो दिन पूर्व थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पिपरसानिया मोहल्ला छतरपुर की एक दुकान से नकली चेन से बदलकर सोने की चेन चुराने संबंधी रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता के तहत चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। थाना कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी की पहचान की गई।
पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए 24 घंटे के अंदर चोरी करने वाले आरोपी महेंद्र कुशवाहा पिता जगदीश कुशवाहा निवासी बैहर मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार किया। चोरी की गई सोने की चेन कीमत करीब एक लाख रुपये बरामद की गई। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक संदीप तोमर, शैलेंद्र सिंह, आरक्षक नरेश परिहार, कपीन्द्र, रुपेश, संदीप की भूमिका रही।

