Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

ग्राम इमलिया और सतारी के खेत में रखी पराली में आग लगने से किसनो में भगदड़

 


0 दमकल विभाग ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर पाया काबू शुभ न्यूज़ महोबा।  जिले की अलग- अलग थाना क्षेत्र में दो खेतों की पराली में आग लगने से किसानों  में हड़कंप मच गया और आसपास लगे पम्प और कुओं के पानी से आग बुझाने की कोशिश, लेकिन आग का उग्ररुप देख किसानों ने आनन फानन में दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोबा देवेश तिवारी के नेतृत्व एवं निर्देशन में फायर सर्विस की यूनिट तत्काल घटनास्थ पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

थाना श्रीनगर के ग्राम इमलिया और थाना कुलपहाड़ के ग्राम सतारी व थाना अजनर क्षेत्रांतर्गत खेतों की पराली में अचानक आग लग गई।आजआज आग लगते आसपास खेतों में काम कर रहे किसानों में दहशत उत्पन्न हो गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग को बढ़ता देख फायर ब्रिगेड विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही प्रभारी अग्निशमन अधिकारी के नेतृत्व एवं निर्देशन में फायर सर्विस की यूनिट तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। मौके पर पहुंचकर देखा गया कि खेतों में पराली में काफ़ी बड़े क्षेत्र में आग लगी हुई थी।मौके पर मौजूद मोटर फायर इंजन के माध्यम से पंपिंग कर आग बुझाने का कार्य किया गया। आग बुझाने के लिए पानी का स्थानीय साधन भी उपलब्ध रहा। फायर यूनिट एवं ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया। गांव वालों से पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई है। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। ग्रामीणों एवं स्थानीय लोगो ने पुलिस टीम की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया है।



प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोबा ने ग्रामीणो को जानकारी देते हुए बताया कि इस समय अत्यधिक गर्मी पड़ रही है और तेज हवाएँ भी चल रही हैं। ऐसी परिस्थितियों में पराली में आग लगाना अत्यंत खतरनाक सिद्ध हो सकता है, जिससे खेत, फसल, संपत्ति और जीवन को भी नुकसान पहुँच सकता है। उन्होंने  सभी ग्रामीण नागरिकों से अपील करते हुए है कि पराली में आग न लगाएं और यदि किसी स्थान पर आग लगती है, तो तत्काल निकटतम फायर स्टेशन या पुलिस को सूचित करें। कहां की इस समय पराली में आग लगने की कई घटनाओं की सूचना प्राप्त हो रही है, जो चिंता का विषय है। सभी नागरिकों से अनुरोध किया  कि आग से संबंधित किसी भी गतिविधि में सावधानी बरतें और सुरक्षा में सहयोग करें।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad