Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

वीरभूमि राजकीय महाविद्यालय के 43वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह का हुआ समापन



0 छात्र वर्ग में सत्यम सिंह और छात्रा वर्ग में रिया ने जीती चैंपियनशिप
शुभ न्यूज महोबा। वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय महोबा के 43वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के अंतिम दिन शुक्रवार को बैडमिंटन शतरंज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दो दिवसीय प्रतियोगिताओं में कालेज की छात्र छात्राओं में बेहतर खेल के प्रदर्शन दिखाकर निर्णायकों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया और अंत में छात्र वर्ग में सत्यम सिंह और छात्रा वर्ग में रिया को चैम्यिनशिप घोषित किया। अंत में प्राचार्य द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया। 


वीरभूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वार्षिक क्रीड़ा समारोह के दूसरे दिन चेस एवं बैडमिंटन प्रतियोगिताएं आयोजित हुई जिनमें चेस प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में आलोक कुमार ने प्रथम नवीन कुमार प्रजापति ने द्वितीय अवधेश सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में योगिता सिंह ने पहला, सुभा सिंह ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान आलोक कुमार द्वितीय स्थान अविनाश यादव तृतीय स्थान सुमित कुमार ने हासिल किया तो महिला वर्ग में योगिता सिंह ने प्रथम हिमांशी वर्मा ने द्वितीय तथा खुशबू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दो दिन चली प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप छात्र वर्ग में सत्यम सिंह तथा छात्रा वर्ग में रिया ने जीती। महाविद्यालय के प्राचार्य एवं क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी लेफ्टिनेंट प्रो0 सुशील बाबू ने विजई प्रतिभागियों को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई लिखाई के साथ साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग के प्राध्यापक डा0 प्रदीप कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में वर्ष पर्यंत खेलकूद गतिविधियां संचालित होती रहती हैं तथा महाविद्यालय से अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद के लिए टीम भेजी जाती है। समापन अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डा0 रामकृत अरुण, डा0 संतोष पांडेय, डा0 डीके खरे डा0 सोवित गुप्ता, डा0शक्ति सक्सेना डा0 अनवर आलम डा0 महेंद्र सिंह डा0 मधुबाला सरोजिनी, शैलेश कुमार तिवारी, डा0 अनुराग सिंह, डा0 रामबिहारी पांडे सहित कालेज के छात्र छात्राएं मौजूद रहे।



- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad