0 अग्निशमन सेवा सप्ताह अंतर्गत कर लोगों को उपकरण चलाने का दिया प्रशिक्षण
शुभ न्यूज महोबा। जनमानस में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता को मजबूत करने के उद्देश्यसे अग्निशमन सेवा सप्ताह अंतर्गत जिले के होटलो प्राइवेट नर्सिंग होम व अस्पतालों में निरीक्षण किया गया साथ ही माकड्रिल में आग बुझाने के तरीके भी बताने के अलावा उपकरणों को चलाए जाने का भी प्रशिक्षण दिया गया। दमकल विभाग द्वारा लोगों को पंपप्लेट के माध्यम से भी जागरूक करने के अलावा
ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल के निर्देशन में अग्नि सुरक्षा से बचाव के लिए प्रचलित अभियानों के क्रम में शुक्रवार को जनपद में अग्निशमन सेवा सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रभारी अग्निशमन अधिकारी महोबा देवेश तिवारी के नेतृत्व में अग्निशमन टीम द्वारा विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अभियान के तहत जनपद में स्थित होटलों एवं प्राइवेट नर्सिंग होम्स अस्पतालों का निरीक्षण कर अग्नि यंत्रों को चेक किया गया और यंत्रों में कमी पाए जाने पर उन्हें बदलकर नए अग्नि सुरक्षा यंत्रों को भी स्थापित किया गया।
अग्निशमन विभाग की टीम द्वारा संबंधित संस्थानों में कार्यरत समस्त स्टाफ को अग्निशमन उपकरणों की कार्यप्रणाली, उनके प्रयोग की विधि तथा आग लगने की स्थिति में किए जाने वाले प्राथमिक सुरक्षा उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही आग जैसी आपातकालीन स्थितियों में त्वरित एवं सुरक्षित कार्रवाई के संबंध में भी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जनमानस में अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की क्षमता को मजबूत करना है। अग्निशमन विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम आगामी दिनों में भी जारी रखे जाएंगे, जिससे अधिक से अधिक लोगों को अग्नि सुरक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध कराई जा सके।
