Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

हैंडपंप के चारों ओर फैली गंदगी, दूषित पानी को 45 परिवार मजबूरी में पी रहे वार्ड के लोग बोले शिकायत करने के बाद भी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है, समय पर नल सप्लाई नहीं किए जाने पर हैडपंप से भरना पड़ रहा है दूषित पानी, जुम्मेबार बन अनजान संक्रमण फैलने का बना डर


चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। नगर के सागर हाईवे रोड स्थित चौरियल मोहल्ला नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 8 सड़क किनारे लगे हैंडपंप पर गंदगी फैल रही है। हैंडपंप के चारों ओर कीचड़ जमा होने से पानी दूषित हो रहा है। हैंडपंप का पानी नाली में नहीं पहुंचने से वहीं पर भरता है। जिससे ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा। इस हैंडपंप के पानी को यहां के 45 ज्यादा परिवार पानी पीने को मजबूर है। इस हेडपंप की चारों ओर पहेली गंदगी और कीचड़ के हालात को देखते हुए यहां से गुजरने वाले लोग प्यास लगने पर इस हैंडपंप का पानी पीने में परहेज करते हैं। वार्ड नंबर 8 निवासी मिलन चौरसिया, जयराम लोधी, आदि मोहल्ला के लोगों ने बताया कि नगर परिषद से कई बार शिकायत करने के बाद यहां लगी हैंडपंप के आसपास साफ सफाई नहीं की जा रही है। जिससे यह हैडपंप इस मोहल्ले के लिए अच्छा जल स्रोत होने के बावजूद लोगों को आए दिन परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही इस हेडपंप के पास से नगर परिषद की नाली निर्माण नहीं होने के कारण लोगों को पानी की समस्या बनी हुई है। हालांकि इस संबंध में वार्ड क्रमांक 8 निवासी अवध बिहारी चौरसिया ने नगर परिषद की अधिकारियों से शिकायत की है। जिसमें हैडपंप के चारों ओर फैली गंदगी हटाए जाने की मांग की है। वही लेकिन नगर परिषद की अनदेखी और लापरवाही के चलते यहां लगी हैडपंप के पास पक्की नाली बनाने का निर्माण कार्य नहीं हो सका जिससे हैंडपंप से निकलने वाले पानी सालों से हैड पंप के पास रुका हुआ है। वही इस हाल में मोहल्ला वासियों को हैंडपंप की मुंडेर के पास भरे कीचड़ और दूषित पानी भरने की समस्या बनी है। जिससे पानी नाली में जाने की बजाए वापस आ जाता है। ऐसे में लोगों में आए दिन संक्रमण फैलने का डर बना है। गंदे पानी को पीने से कई तरह की बीमारियां हो सकती हैं। जिसकी शिकायत वार्ड में रहने वाले लोगों ने जनप्रतिनिधियों से लेकर बड़ागांव नगर परिषद के जिम्मेदार अधिकारियों से भी की। शिकायत करने के बावजूद नगर प्रशासन द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते वार्डवासी सागर रोड किनारे कीचड़ में लगे हैंडपंप से दूषित पानी को पीने के लिए मजबूर हैं।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad