0 राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के तहत ग्राम महुआबांध व रागौली में लगाया गया एक दिवसीय शिविर
शुभ
न्यूज जैतपुर महोबा। विकासखंड जैतपुर के ग्राम महुआ बांध व रागौली में
राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया,
जिसमें 84 मरीजों के मुंह की जांच कर निशुल्क दवा देते हुए देखभाल हेतु
आवश्यक निर्देश दिए गए। शिविर दौरान ग्रामीणों के आयुष्मान वन वंदना कार्ड
भी बनाए गए। चिकित्सकों द्वारा तंबाखू न खाने का आहवान करते हुए इसका मुंह
में होने वाले दुष्प्रभाव बीमारियों व उसके उपचार की भी जानकारी दी गई।
सामुदायिक
स्वास्थ केन्द्र जैतपुर से आई स्वास्थ टीम ने शिविर लगाकर ग्राम महुआबाँध
मे मुँह से सम्बंधित 59 मरीज का परीक्षण किया तथा दूसरी स्वास्थ्य टीम ने
ग्राम रगौली मे 25 मरीज को देखा। टीम द्वारा परीक्षण के बाद मरीजों को
निःशुल्क दवाओं का वितरण कर स्वास्थ्य संबन्धी जानकारी दी गई। सीएचसी
प्रभारी डाँ आशीष तिवारी ने जागरूक करते हुए बताया कि तम्बाकू चबाने और
सूंघने से गाल, मसूढ़ों और होठों में कैंसर हो सकता है। कैंसर अक्सर उस जगह
होता है जहां तंबाकू मुंह में रखा जाता है। धुआँ रहित तंबाकू से होने वाला
कैंसर अक्सर ल्यूकोप्लाकिया के रूप में शुरू होता है, जिसमें मुंह या गले
के अंदर एक सफ़ेद धब्बा विकसित होता है।
सीएचसी प्रभारी ने बताया कि
तम्बाकू से मुंह में होने वाली बीमारियों से बचने के लिए सबसे पहले तो
तंबाकू का सेवन बंद करना चाहिए, यदि तंबाकू का सेवन बंद करना संभव नहीं है,
तो कम से कम तंबाकू के सेवन करें साथ ही स्वस्थ मौखिक स्वच्छता बनाए रखें,
जिसमें नियमित रूप से दांतों को ब्रश करना, मसूड़ों की मालिश करना और
माउथवाश का उपयोग करना शामिल है। उन्होंने सभी ग्रामीणों से तम्बाकू का
सेवन न करने का आहवान किया। शिविर के मौके पर आयुष्मान मित्र उमेश द्वारा
10 लोगों के आयुष्मान वन वंदना कार्ड बनाए। इस मौक पर डेन्टल हाईजीनेस्ट
मु0 आरिफ, सीएचओ सोनम, ,एएनएम नीलम सहित तमाम आशाएं मौजूद रहीं।
स्वास्थ्य टीम ने स्वास्थ्य शिविर में 84 मरीजों का किया प्रशिक्षण, निशुल्क दी दवाएं
April 13, 2025
Tags

