0 भाषण प्रतियोगिता में प्रिया ने पहला राममनोहर व अर्पिता को मिला दूसरा व तृतीय स्थान
शुभ
न्यूज महोबा। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय महोबा में भारत रत्न डा0
भीमराव अम्बेडकर 134वीं जयंती पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में वक्ताओं ने डा0 बाबा साहेब के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश
डाला। इस मौके पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने
बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया, जिसमें छात्रा प्रिया ने पहला स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय प्रंधक द्वारा प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले
प्रतिभागियों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया।
संविधान रचयिता डा0
भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर महाद्यिलय की प्रबंधक डा0 स्वाती सिंह भदौरिया
ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवति किया तथा उनके अलावा
महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 आरिफ राईन व अन्य प्रवक्ताओं ने अम्बेडकर जी
के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम शुरूआत कराई। इस मौके पर आयोजित की
गई भाषण प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपने ज्ञान व
प्रतिभा के माध्यम से संविधान रचयिता पर भाषण दिए, जिसे निर्णायक मंडल
द्वारा भाषण सुनकर आपसी सहमती के साथ छात्र प्रिया को प्रथम स्थान दिया
गया, जबकि राममनोहर द्वितीय व अर्पित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम
को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि भीमराव रामजी अंबेडकर दलित चेतना
और सशक्तिकरण के आंदोलन में एक अग्रणी व्यक्ति थे। स्वतंत्र भारत के
संविधान के निर्माता डा0 अम्बेडकर, बहुआयामी प्रतिभा के धनी थे, एक
उत्कृष्ट बुद्धिजीवी, प्रकाण्ड विद्वान, सफल राजनीतिज्ञ, कानूनविद्,
अर्थशास्त्री और जनप्रिय नायक थे। प्रवक्ता मनोज कुमार व संतोष शर्मा, शिखा
महान ने भी बाबा साहेब के जीवन दर्शन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए
उन्हें महान समाज सुधारक बताया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक द्वारा विजयी
प्रतिभागियों को पुरूस्कार दिया गया। इस मौके पर आकांक्षा चंसोरिया के
अलावा प्रशांत कुमार शुक्ला संदीप खरे सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद
रहीं।
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में अम्बेडकर जयंती पर आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता
April 13, 2025
Tags

