टीकमगढ़ ।शहर में स्थित नया जैन मंदिर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान दिनांक 2,4,25 से 11,4,25 तक चल रहा था, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसमें सिद्धों की आराधना चल रही थी धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि विधान के अंतिम दिन हवन हुआ एवं शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें रथ ,बगगी, बैंड बाजा, एवं डीजे चल रहा था व पुरुष एवं माता बहने भगवान की भक्ति में झूमते हुए नित्य कर रहे थे जनता जी ने बताया कि यह शोभायात्रा नया जैन मंदिर से कटरा बाजार सिंधी धर्मशाला पपौरा चौराहा होते हुए नया मंदिर वापस हुई वहां पर श्रीजी का अभिषेक और शांति धारा करके श्रीजी को यथा स्थान विराजमान किया गया इस विधान का मुख्य उद्देश्य सिद्धों की आराधना करके स्वयं में सिद्ध बनने की भावना अपने अंदर विकसित हो।
सिद्ध चक्र महामंडल विधान सफलता पूर्वक हुआ पूर्ण निकाली गई शोभायात्रा
April 11, 2025
टीकमगढ़ ।शहर में स्थित नया जैन मंदिर में सिद्ध चक्र महामंडल विधान दिनांक 2,4,25 से 11,4,25 तक चल रहा था, जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ जिसमें सिद्धों की आराधना चल रही थी धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि विधान के अंतिम दिन हवन हुआ एवं शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें रथ ,बगगी, बैंड बाजा, एवं डीजे चल रहा था व पुरुष एवं माता बहने भगवान की भक्ति में झूमते हुए नित्य कर रहे थे जनता जी ने बताया कि यह शोभायात्रा नया जैन मंदिर से कटरा बाजार सिंधी धर्मशाला पपौरा चौराहा होते हुए नया मंदिर वापस हुई वहां पर श्रीजी का अभिषेक और शांति धारा करके श्रीजी को यथा स्थान विराजमान किया गया इस विधान का मुख्य उद्देश्य सिद्धों की आराधना करके स्वयं में सिद्ध बनने की भावना अपने अंदर विकसित हो।
Tags


