टीकमगढ़। मध्यकाल में महारानी कुंवर गणेश पुष्य नक्षत्र में अयोध्या से 8 माह 28 दिन पैदल चलकर भगवान श्री राम को ओरछा लेकर आई थी तब से महारानी की रसोई में श्री राम राजा सरकार विराजमान है। वर्तमान में यहां पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा 82 करोड रुपए की लागत से श्री राम राजा लोक का निर्माण कराया जा रहा है। विगत दिनों भाजपा नेता विकास यादव ने सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन, सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण एवं निवाड़ी जिले के प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह से मुलाकात कर विश्व प्रसिद्ध धार्मिक व पर्यटन नगरी ओरछा में पर्यटन की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए ओरछा स्थित श्री राम राजा मंदिर के बाहर स्थित परिसर में मां कौशल्यास्वरूपा महारानी कुंवर गणेश की एक भव्य एवं दिव्य प्रतिमा स्थापित करने सहित अन्य विकास कार्यों की मांग की थी जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने कलेक्टर निवाड़ी को पत्र भेजकर मामले में विधिवत आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे और निर्देश के पालन में निवाड़ी कलेक्टर लोकेश जांगिड़ ने ओरछा में श्री राम राजा मंदिर के बाहर स्थित परिसर में महारानी कुंवर गणेश की श्री रामलला को गोद में लिए हुए प्रतिमा स्थापित करने सहित अन्य विकास कार्यों के लिए विधिवत प्रस्ताव राज्य शासन को प्रेषित किया है।
जिला प्रशासन द्वारा राज्य शासन को प्रस्ताव प्रेषित करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए भाजपा नेता विकास यादव ने प्रभारी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह एवं निवाड़ी कलेक्टर लोकेश जांगिड़ के प्रति आभार व्यक्त किया है।

