0 डीएम ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित
शुभ
न्यूज महोबा। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागर में
जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सड़क
दुर्घटनाओं एवं उनके कारणो को रोकने के उपाय के संबंध में अधिकारियों के
साथ डीएम ने विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को स्कूली की चेकिंग
करते हुए वाहनों की शत प्रतिशत फिटनेस, बीमा आदि कागज चेक क्षमता से अधिक
बच्चों को न बैठाए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि
दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित करते हुए हाईवे से जोड़ने वाली अन्य
सड़कों पर हाईवे से पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि आने वाले वाहन की गति
धीमी हो सके। सड़क दुर्घटना में संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए
साइनिज बोर्ड लगवाए जाए। डीआईओएस को निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि
स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की जन जागरुकता गोष्ठी आयोजित कर जागरूकता
अभियान चलाया जाए और 5 मिनट का बच्चों को यातायात नियमों के बारे में
वीडियो दिखाकर जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि बच्चों के अभिभावको को
सूचित करें कि 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे यदि गाड़ी चलाते पाये जाते हैं,
तो उनके अभिभावक पर कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को
निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों तथा पुराने स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत कराएं
और रिफ्लेक्टर एवं संकेतक लगाने आदि की कार्रवाई समय से करना सुनिश्चित
करें। जिलाधिकारी ने यातायात प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सघन
चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिदिन वाहनों की चेकिंग की जाए तथा हेलमेंट और सीट
बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए । डीएसओ को निर्देशित करते हुए
डीएम ने कहा कि सभी पेट्रोल पंपों पर यह सुनिश्चित किया जाए कि बिना हेलमेट
के पेट्रोल नहीं दिया जाए। यदि पेट्रोल पंप संचालक बिना हेलमेट के पेट्रोल
देते हुए पाये जाते है तो ऐसे पेट्रोल पंप मालिकों के खिलाफ सख्त
कार्रवाई की जाए।
जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि
प्राइवेट बसें,डबल डेकर की बसों की चेकिंग की जाए और बिना परमिट चल रही
बसों एवं यात्रियों की क्षमता स अधिक संख्या पाई जाती है तो ऐसे बस
संचालकों पर सख्त कार्रवाई की जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को
निर्देशित करते हुए कहा की गायों के सींग पर रिफ्लेक्टर लगवाया जाए जिससे
दुर्घटना में कमी लाई जा सके। एआरटीओ को निर्देश दिए गए की सभी स्कूलों के
पास संकेतांक बोर्ड लगवाये जाए तथा मुख्य मार्गों पर एम्बुलेंस एवं
चिकित्सा दूरभाष हेल्पलाइन नंबर चप्सा किए जाएं और दुर्घटना में सहायता
करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया जाए। सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति
के पास तत्काल घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंचाई जाए तथा नजदीकी स्वास्थ्य
केंद्र में मरीज को भर्ती कराया जाए और घायलों की मदद करने वालों को
सम्मानित किया जाए। डीएफओ को निर्देश देते हुए कहा कि जिन रोडो के किनारे
झाड़ियां है उन झाड़ियां को साफ करवाया जाए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पलाश
बंसल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम प्रकाश, समाजसेवी रामजी गुप्ता,
शिवकुमार गोस्वामी, दाऊ तिवारी, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
दुर्घटनाओं की कमी लाने के लिए गायों के सींग पर लगाए जाएं रिफ्लेक्टर
April 16, 2025
Tags
