टीकमगढ़। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस ने गांधी चौराहे पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाया और पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की।कांग्रेस विधायक यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आतंकी हमले जैसी कायराना हरकत करने वाली भारत विरोधी ताक़तों को केंद्र सरकार कठोरतम कार्रवाई करते हुए नेस्तनाबूद करे। इस चुनौतीपूर्ण घड़ी में पूरा देश एकजुट है और पूरी ताक़त के साथ अपनी सरकार के साथ खड़ा है पहलगाम में 2000 से अधिक पर्यटक मौजूद थे। लेकिन सुरक्षा के इंतजाम नाकाफी थे।
विधायक ने गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि देने गए गृहमंत्री के लिए रेड कारपेट बिछाया गया जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
कार्यकर्ताओं ने आतंकवाद का पुतला जलाया
राहुल गांधी ने आतंकी हमले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की है।
प्रदर्शन में सूर्य प्रकाश मिश्रा अशोक अहिरवार गौरव शर्मा कार्य वाहक जिला अध्यक्ष डा इसरार मोहम्मद अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी भगत राम यादव शहर अध्यक्ष अंकित जैन पिन्टू अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायत संजय नायक महामंत्री दुष्यंत लोधी महामंत्री जितेंद्र जैन क्रांतिकारी गिरधारी लाल सहित कई कांग्रेसी मोजूद रहे।

