शुभ न्यूज महोबा। थाना श्रीनगर के ग्राम कैमाहा टपरियन में जमीनी विवाद को लेकर एक पुत्र ने अपने परिवार के साथ मिलकर अपने ही पिता को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया साथ ही ससुर की मारपीट होता देख बीच बचाव करने पहुंची छोटी बहुओं को भी नही बख्शा। ग्राम वासियों की हस्क्षेप करने के बाद घायलोें को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों द्वारा घटना की शिकायत थाना श्रीनगर में दर्ज करने के बाद पुलिस घटना की जांच कर रही है।
जनपद के थाना श्रीनगर अंतर्गत आने वाले ग्राम कैमाहा टपरियन में गुरूवार की देर शाम नाथूराम पटेल और उसके बड़े पुत्र शैलेंद्र के मध्य जमीन के बटवारे को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि शैलेंद्र ने अपने परिजनों नरेंद्र, बच्चीलाल भूरी और विमला के साथ मिलकर अपने पिता पर हमला कर दिया। छोटी बहु पूनम और सुमन ने शोर शराबा सुन अपने अपने कमरे से बाहर निकली और ससुर की मारपीट देख उन्हें बचाने के लिए मौके पर पहुंची लेकिन बड़े पुत्र और उसके परिजनों ने उनकी भी मारपीट शुरू कर दी, जिससे ससुर सहित सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
चीख पुकार सुन ग्रामीण की भीड़ एकत्र हो गई और उनकी मदद से मामले को शांत कराते हुए घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित पक्ष द्वारा श्रीनगर थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पारिवारिक विवाद और मारपीट की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

