0 बच्चों को उनके अधिकार की जानकारी देते हुए शिक्षा के प्रति किया प्रेरित
शुभ न्यूज महोबा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महोबा के तत्वावधान में प्रांतीय सेवा सेवा सदन अनाथालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में साक्षारता प्राधिकरण द्वारा अनाथ बच्चों के उज्जवल की कामना करते हुए बच्चो के अधिकारों एवं शिक्षा, भरण पोषण के अधिकरों की जानकारी देते हुए शिक्षा के महत्व पर विचार व्यक्त करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान मे प्रान्तीय बाल सेवा सदन अनाथालय में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल रामऔतार सिंह द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शिक्षा के महत्व को बताया गया तथा बच्चो को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा ग्रहण किये जाने के लिए प्रेरित किया गया। बच्चों से उनके दैनिक कार्यवृत्त के बारे में चर्चा की गयी साथ ही यहाँ पर उनके साथ हो रहे व्यवहार, खानपान से सम्बन्धित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोक अदालत के सदस्य प्रदीप गुप्ता कहा कहा कि बच्चो का उज्जवल भविष्य तभी सम्भव है जब वह शिक्षित होकर समाज व परिवार का नाम रोशन करें। इस मौके पर स्थायी लोक अदालत में दायर होने वाले वादों से सम्बन्धित जानकारी प्रदान की गयी तथा यह भी बताया गया कि दायर करने के उपरान्त 60 दिनों के अन्दर न्याय निःशुल्क प्रदान किया जाता है।
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल रामनरेश यादव ने बताया कि यदि कोई भी व्यक्ति गरीब है तथा वकील करने की आवश्यक्ता है तो वह व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से अधिवक्ता प्राप्त कर सकता है। कार्यक्रम दौरान चीफ लीगल एड डिफेंस काउन्सिल रामऔतार सिंह, डिप्टी रामनरेश यादव एवं पराविधिक स्वयंसेवक विश्वनाथ त्रिपाठी, स्थायी लोक अदालत के सदस्य प्रदीप कुमार गुप्ता, प्रान्तीय बाल सेवा सदन के प्रभारी राजकुमार त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पराविधिक श्री विश्वनाथ त्रिपाठी द्वारा किया गया।


