0 मुठभेड़ दौरान पुलिस की फायरिंग से दो बदमाश गोली लगने से हुए घायल
शुभ न्यज महोबा। जिले के अलग अलग क्षेत्र से एसओजी, थाना श्रीनगर व थाना अजनर की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ दौरान पकड़े गए बदमाशों में से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस टीम ने बदमाशों के कब्जे से अवैध तमंचा कारतूस, सोने चांदी के आभूषण और दो बाइक भी बरामद की है। पुलिस द्वारा सभी पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
थाना अजनर क्षेत्र के ग्राम नगाराडांग में बीती रात्रि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश जिनके खिलाफ थाने में हत्या लूट डकैती गैंगस्टर गुंडा आदि मामले दर्ज हैं और वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए है। पुलिस टीम सूचना मिलते ही मौक पर पहुंच गई और घेरबंदी करने लगी तभी बदमाशों ने तमंचे से फायर कर दी। जबाव में पुलिस ने बचाव करते हुए हवाई फायरिंग की, जिससे एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने छोटे सिंह उर्फ जय सिंह, शंकर सिंह राजपूत और प्रमोद कुमार गुप्ता को गिरफ्तार किया गया। वहीं श्रीनगर के बैरीशाल मंदिर के परिक्रमा मार्ग के समीप पुलिस टीम दो वांछित अभियुक्तों की सूचना पर पहुंच गई। पुलिस का आता देख बदमाशों ने गोली चला दी, इसके बाद पुलिस बचाव करते हुए जबाव में गोली चला दी, जिससे गया पाल(42) गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने गया पाल व देवीचरन को गिरफ्तार कर लिया।
एसओजी व श्रीनगर पुलिस द्वारा पकड़े गए अभियुक्तो के पास से एक अवैध तमंचा एक कारतूस चोरी की गई पीली सफेद धातु चार हजार नगदी व एक बाइक बरामद की है तो वही अजनर पुलिस ने एक अवैध तमंचा, चार कारतूस, चोरी किए गए सोने चांदी के आभूषण, 21 हजार नगदी व घटना की प्रयोग की गई बाइक बरामद की है। अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। एसओजी टीम में प्रभारी स्वाट उपनिरीक्षक शिवप्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल भपेंद्र सिह, दीपक वर्मा, रंजीत सिंह, आशीष बघेल व कुलदीप यादव शामिल रहे। थाना श्रीनगर पुलिस टीम में एसएचओ अवधेश कुमार मिश्र, उपनिरीक्षक कन्हैयालाल पटेल, कन्हैयालाल पटेल, हेडकांस्टेबल ओमप्रकाश, भानुप्रताप तथा अजनर पुलिस टीम में एसओ सत्यवेंद्र सिंह भदौरिया, उपनिरीक्षक हरी कुमार सिंह, हरिशंकर यादव, राजेश कुमार आकाश मौर्य प्रशांत दीक्षित, ऋषि शुक्ला, कांस्टेबल धीरत कन्नौजिया, भरत सिह व आशीष यादव शामिल थे। एसपी पलाश बंसल ने पुलिस टीमों की सराहना की तो वहीं एएसपी वंदना सिंह ने कहा कि पुलिस की इस क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगेगा।
