चरण सिंह बुंदेला, बड़ागांव धसान। बुड़ेरा थाना अन्तर्गत ग्राम लार बंजरया में प्रेमी-प्रेमिका के शव एक साथ फांसी पर लटके मिलने से क्षेत्र भर में सनसनी फैल गई, संदिग्ध अवस्था में मिले शवो मामले में पुलिस ने बारीकी से जांच शुरू कर दी है। गुरुवार अल सुबह महुआ के पेड़ पर शव लटके देखे गए, एक ही रस्सी से दोनों के गले में फंदा लगा हुआ था। दोनों युवक युवती के बीच में काफी समय से प्रेमप्रसंग चल रहा था। बुधवार रात 10वजे करीब दोनों युवक युवती अपने-अपने घर से गायब हो गए थे, फिर सुबह शव लटके मिले।
जानकारी के मुताबिक ग्राम लार बंजरिया के आदिवासी खिरक निवासी प्यारेआदिवासी के 19 वर्षीय पुत्र दीपक आदिवासी एवं राजू आदिवासी की पुत्री 18 वर्षीय अनीता का शव फांसी पर लटका मिला है। युवक का पिता प्यारे जब अल सुबह महुआ के फूल बीनने के लिए उसी महुए के पास पहुंचा तब शव दिखाई दिए। प्यार ने इसकी जानकारी स्वजनों एवं ग्रामीणों को दी, वहीं पुलिस को जानकारी दी गई जिस पर बुड़ेरा थानापुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की शवो का पंचनामा बनाकर कार्यवाही शुरू कर दी है। मौके पर दोनों प्रेमी प्रेमिका के मोबाइल मिले जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है। वही आदिवासी खिरक के पास ही खेतों पर लगे पेड़ परशव मिले हैं।
युवक के स्वजनों ने बताया कि बुधवार रात 10 बजे तक दीपक घर पर था परिवार के लोग खाना खाकर सो गए थे इसी बीच दीपक कहा चला गया इसका पता नहीं है, वहीं युवती के स्वजनों ने बताया कि रात 10 बजे करीब लड़की घर पर थी खाना खाकर सभी लोग सो गए इसके बाद पता नहीं लड़की कब घर से बाहर चली गई। फिर सुबह महुआ के पेड़ पर शव टंगे मिले। संदिग्ध अवस्था में इस तरह से मिले शवो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करा कर स्वजनों को सौंप दिए हैं। ग्राम लारबंजरिया में एक साथ जली दो चिताओं से माहौल गमगीन हो गया।
शवो कि यह थी स्थिति
एक ही रस्सी यह दोनों छोरों से एक-एक के गले में फांसी लगी हुई थी, लड़की घुटनों के घुटने जमीन पर थे, वहीं युवक के तलवे जमीन को छू रहे थे, युवक का पेंट कमर से नीचे जांघों में फंसा हुआ था, इस तरह से शव मिलने को लेकर भी लोग अपने अपने तरीके से चर्चा कर रहें हैं
युवती की शादी तय हो चुकी थी
लड़की की शादी तय हो चुकी थी, लेकिन अभी शादी की कोई तारीख तय नहीं हुई थी लेकिन उसके स्वजन विवाह की तैयारी कर रहे थे। दोनों के परिवारों में मातम पसरा हुआ है।
इनका कहना है
घटना की हर बिंदु पर जांच की जा रही है, मृतकों के परिजनों के बयान एवं पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा,
अंकित दुबे
थाना प्रभारी बडेरा

