मृदुल चौधरी को बनाया शासन ने झांसी का नया डीएम
शुभ न्यूज़ महोबा । 2016 बैच की आईएएस अधिकारी गज़ल भारद्वाज को महोबा का नया डीएम नियुक्त किया गया है। अभी तक एक साल सात माह तक महोबा के बाद जिलाधिकारी मृदुल चौधरी को शासन ने झांसी का नया डीएम बनाया गया है, लेकिन नई जिलाधिकारी
ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नही किया है।
ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नही किया है।
गज़ल भारद्वाज ने 2015 की सिविल सेवा परीक्षा में अखिल भारतीय स्तर पर 40वीं रैंक हासिल की थी। वे इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी हैं। इससे पहले गज़ल उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड में सचिव के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने निर्माण श्रमिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को लागू किया। पारदर्शिता और जनकल्याण के प्रति समर्पण उनकी कार्यशैली की पहचान है। बुंदेलखंड क्षेत्र के महोबा में गज़ल की नियुक्ति को प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
विकास कार्यों और ग्रामीण समस्याओं के समाधान में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण होगी। मृदुल चौधरी का महोबा में जिलाधिकारी के पद पर कार्यकाल करीब एक साल सात माह का रहा। अब जिले के लोगों को जनपद के विकास और जिले में बढ रही पेयजल समस्या के निस्तारण को लेकर काफी उम्मीदें लगी हुई है। 11 फरवरी 1995 को महोबा जिले का गठन हुआ था, महोबा जिला बनने के बाद गजल भारद्वाज की तीसरी महिला जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार ग्रहण करेंगी।


