टीकमगढ़। कलेक्टर विवेक श्रोत्रिय ने आज जनप्रतिनिधियों एवं नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार पप्पू मलिक, सीएमओ ओमपाल सिंह भदोरिया प्रशासनिक अधिकारियों के साथ आज जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जिला मुख्यालय स्थित महेन्द्र सागर तालाब के घाट तथा आस-पास साफ-सफाई कर श्रमदान किया।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज राजपूत, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती विभा श्रीवास्तव, भाजपा नेत्री श्रीमती मीरा खरे, श्रीमती पूनम अग्रवाल, विवेक चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अनुराग वर्मा, पार्षद बृजकिशोर तिवारी अन्य जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम टीकमगढ़ लोकेन्द्र सिंह सरल सहित संबंधित अधिकारीगण एवं नगरीय निकाय का अमला उपस्थित रहे।

