शुभ न्यूज महोबा। उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्पोजिट पसवारा में कक्षा एक से आठ तक के छात्र छात्राओं का अंक पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर कक्षाओं में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले मेधावियों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया है। प्रधानाध्यापक व शिक्षकों द्वारा पढाई के प्रति मार्ग दर्शन कर शिक्षा के प्रति और अधिक मेहनत के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय में इस वर्ष की परीक्षा में छात्राओं को दबदबा कायम रहा। कक्षा पांच में साक्षी तो कक्षा आठ की छात्रा शिवानी ने प्रथम स्थान हासिल किया।
उच्च प्राथमिक विद्यालय पसवारा कंपोजिट में बुधवार को छात्र छात्रा द्वारा दी गई वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद अंकपत्र वितरण किया गया। इस बार बालिकाओं ने अपनी मेहनत के जरिए अच्छे अंक प्राप्त कर नाम रोशन किया। कक्षा चार में हिमाशु ने पहला, कोमल ने दूसरा तथा आकाश कुशवाहा ने तीसरा स्थान हासिल किया। वहीं कक्षा पांच में साक्षी प्रथम, देवेंद्र द्वितीय व तृतीय स्थान कनिष्का ने प्राप्त किया, जबकि कक्षा आठ में छात्रा शिवानी ने पहला तो वहीं अभिषेक व पूनम ने क्रमशः दूसरा व तीसरा स्थान पाया।
वर्षिक परीक्षा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को विद्यालय द्वारा पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया गया। पुरस्कार प्राप्त करके छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। कार्यक्रम दौरान स्कूल चलो अभियान के तहत छात्र छात्राओं को निशुल्क पुस्तकों का वितरण प्रधान अध्यापक जागेश्वर गौतम ने किया साथ ही प्रधानाध्यापक व कार्यक्रम का संचालन कर रहे शिक्षक योगेंद्र अनुरागी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को सकारात्म शिक्षण वातावरण बनाने क साथ स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करके शिक्षा प्रदान करता है, जिससे बच्चों के ज्ञान में वृद्धि हो सके। इस मौक पर शिक्षकों ने छात्र छात्राओं को शिक्षा और बेहतर बढ़ाने जाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके शिक्षक ओम प्रकाश वर्मा ओम प्रकाश दीक्षित विनोद कुमार मुकेश पाल अशोक कुमारं कौशल्या वर्मा उमा सचान सहित सभी शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहा।


