Type Here to Get Search Results !
पाए सभी खबरें अब WhatsApp पर Click Now

एसपी मनोहर सिंह मंडलोई ने जारी की एडवाइजरी सिम कार्ड खरीदते समय बरतें यह सावधानियां


टीकमगढ़ । पुलिस अधीक्षक मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा साइबर अपराधों से सुरक्षा एवं बचाव हेतु जिला स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है एवं साइबर अपराधों से बचाव हेतु सप्ताहिक साइबर एडवाइजरी भी जारी की जा रही है । इसी क्रम में जिले के आमजन को साइबर अपराधों से जागरूक करने हेतु वर्तमान में साइबर अपराधियों द्वारा किए जा रहे विभिन्न साइबर अपराधों में फर्जी सिम कार्ड का उपयोग किया जा रहा है आमजन को सिम कार्ड खरीदते समय रखी जाने वाली सावधानियों के संबंध में साइबर एडवाइजरी जारी की गई है जिसके मुताबिक मोबाइल सिम को लेकर फर्जीवाड़ा करने वाले लोग गांवों में जाकर लोगों को सरकारी योजनाओं का झांसा देते हैं और उनसे आधार की डिटेल लेकर या बायोमेट्रिक थंब,अंगूठा लगवाकर उनके नाम से सिम कार्ड एक्टिवेट करवा लेते हैं। फिर इस सिम को पैसे लेकर अपराधारियों को बेच दिया जाता है।,जब आप दुकान या स्टोर पर सिम खरीदने जाते हैं तो दुकानदार आपके आधार पर एक सिम एक्टिवेट करके आपको दे देता है फिर पुनः किसी बहाने से आपका अंगूठा लगवाकर 2-3 और सिम एक्टिवेट करके अपराधियों या धोखाधड़ी करने वालों को बेच देता है। एडवाइजरी में कहा गया है कि जब कोई सिम कार्ड खरीदा जाए तो समय यह सावधानियां बरतना बहुत आवश्यक है जहां सिम खरीदने के लिए ऑफिशियल स्टोर पर ही जाएं।,सिम कार्ड को हमेशा पैकेट बंद ही खरीदें और पहले से एक्टिवेट सिम को खरीदने से बचें। अपनी सिम के नाम-पते का संबंधित टेलीकॉम कंपनी के ऐप से वेरिफिकेशन जरूर करें।,किसी दुकान, होटल आदि को जो भी डॉक्यूमेंट दें, उसमें उपयोग का उद्देश्य लिखकर डॉक्यूमेंट में लगी फोटो पर क्रॉस साइन कर दें। इससे डॉक्यूमेंट का दूसरा इस्तेमाल नहीं हो सकेगा।,यदि सरकारी योजनाओं के नाम से कोई आपकी निजी जानकारी या बायोमेट्रिक थंब,अंगूठा ले रहे हों तो पंचायत सरपंच, सचिव या वार्ड मेंबर आदि से उनकी वास्तविकता का पता लगा लें।,अपने आधार पर जारी की गई सिमों की संख्या का पता संचार साथी वेबसाइट पर विकल्प के माध्यम से लगाया जा सकता है और जो भी नंबर आप उपयोग नहीं कर रहे हैं उसे ब्लॉक करवा सकते हैं।,आमजन से अपेक्षा है कि फर्जी सिम कार्ड स्कैम को आप इस एडवाइजरी के माध्यम से समझेंगे एवं इससे बचने के बताए जा रहे उपायों का पालन करेंगे।,यदि आपके साथ भी कोई सायबर अपराध घटित होता है या आपको किसी तरह के सायबर अपराध की जानकारी मिलती है तो उसकी शिकायत अपने नजदीकी पुलिस थाने,साइबर सेल में या टोल फ्री नंबर 1930 पर करें। पुलिस द्वारा साइबर सुरक्षा हेतु आमजन के जनहित में यह एडवाइजरी जारी की गई है।


- - इसे भी पढ़ें - -

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad