टीकमगढ़। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश श्रीमती प्रवीणा व्यास के मुख्य आतिथ्य में 02 अप्रैल 2025 बुधवार के दिन जिला न्यायालय परिसर में पक्षियों को गर्मी से बचाव हेतु पानी एवं दाना रखने हेतु मिट्टी के वर्तन, सकोरे वृक्षों पर लगाये जाने संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीष,अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टीकमगढ़ श्रीमती
प्रवीणा व्यास द्वारा न्यायालय परिसर में पक्षियों को गर्मी से बचाव हेतु वृक्षों पर मिट्टी के वर्तन,सकोरे लगाये जाकर बताया कि गर्मी में पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था करना बहुत जरूरी है, क्योंकि उन्हें पानी की कमी से गर्मी में परेशानी हो सकती है। आप घर, आॅफिस की बालकनी छत या बगीचे में मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रख सकते है। इसके साथ ही गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों की रक्षा के लिए, उनके आवास, आहार, और चिकित्सा की व्यवस्था का ध्यान रखना चाहिए उनके रहने की जगह को छायादार और हवादार बनाना चाहिए। कार्यकम में प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय श्री शमरोज खान, विशेष न्यायाधीश श्री संजय कुमार गुप्ता, जिला न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री प्रणयदीप ठाकुर, श्री वरूण पुनासे, कमलेश भरकुण्डिया, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुनीता गोयल, न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री मुदित लटौरिया, सुश्री रिषु भगत, श्रीमती नूतन रावते, श्रीमती जया दीक्षित, श्री पुष्पेन्द्र मोहन गर्ग, सुश्री गरिमा अलावा, शुभम डहेरिया, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री अनुज चंसौरिया, एल.ए.डी.सी.एस. के पदाधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का स्टाफ उपस्थित रहे।


