0 पुजारी की सूचना पर पुलिस ने टीम लगाकर शुरू की जांच पड़ताल
शुभ न्यूज जैतपुर महोबा। थाना अजनर के नगारा रोड स्थित हनुमान मंदिर में सोमवार की रात्रि अज्ञात चोरो ने मुकुट, तिलक, घंटा आदि सामान चोरी कर फरार हो गए। सुबह पुजारी के आने पर मंदिर से सामान गायब देख ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों के साथ पुजारी ने थाना अजनर में तहरीर देकर जांच कर चोरों की गिरफ्तारी कर सामान बरामद कराए जाने की मांग की गई। थानाध्यक्ष द्वारा चोरी का खुलासा जल्द से जल्द कराए जाने का आश्वासन दिया गया।
ग्राम अजनर के नगारा रोड स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी गणेश तिवारी ने पुलिस दी गई तहरीर में बताया कि सोमवार की सुबह वह प्रतिदिन की तरह मंदिर आया और हनुमान जी की पूजा अर्चना के बाद दिन भर मंदिर में समय व्यतीत किया और शाम की पूजा करने के बाद मंदिर के दरवाजे पर ताला डालकर वह अपने घर चला गया और खाना खाने के बाद वह सो गया। रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने मंदिर के लगे दरवाजे का ताला तोड़कर हनुमान जी के सिर का मुकुट, तिलक और पीतल के सात घंटे चोरी कर भाग गए।
पुजारी ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह मंदिर पहुंचा तो दरवाजे का ताला टूटा मिला और सामान गायब देख शोर शराबा मचाकर ग्रामीणों को चोरी की सूचना दी। ग्रामीणों ने मंदिर के आसपास सामान की तलाश की, लेकिन कुछ नहीं मिला और इसके बाद ग्रामीण पुजारी के साथ थाना अजनर पहुंचे और तहरीर देकर चोरी की सूचना दी। सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक आकाश मौर्या ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सत्यवेंद्र सिंह का कहना है कि घटना की पुलिस टीम लाकर जांच कराई जा रही है और जल्द चोरी का खुलासा कर चोरो के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

