टीकमगढ़। सोमवार के दिन अहिरवार समाज द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जी की 134वी जयंती बड़े ही हरउल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाई गई। इस दौरान अहिरवार समाज द्वारा अनेक जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए इसके साथ ही ग्राम पंचायत मनोरा में अहिरवार समाज द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी, जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार, पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण नामदेव, शिव कुमार यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं समाज के लोगों को द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया साथ ही अहिरवार समाज के लोगों के द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राकेश गिरी गोस्वामी एवं जनपद उपाध्यक्ष ललित अहिरवार जी का फूल मालाओं से स्वागत सम्मान किया गया इसके साथ ही डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि एवं समाज के लोगों के द्वारा केक काटकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई।
इसके अलावा जयंती के अवसर पर पूर्व विधायक राकेश गिरी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष लक्ष्मी गिरी के द्वारा रोरैया दरवाजा एवं अवस्थी चौराहे पर अहिरवार समाज द्वारा निकाली गई डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का पुष्प वर्षा एवं सुलपाहार वितरण कर स्वागत सम्मान किया गया साथ ही अहिरवार समाज के लोगों को जयंती के अवसर पर शुभकामनाएं प्रेषित की।


